Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsCyclone Damage Leads to Legal Action Over Fruit Theft in Antu
आंवला तोड़कर गिराया, एफआईआर दर्ज
Pratapgarh-kunda News - अंतू नगर पंचायत के निवासी पंकज मिश्र ने चक्रवात के दौरान टूटे चिलबिल के पेड़ की शिकायत की। इसके बाद हरिशंकर मिश्र और उनके परिवार ने पंकज के बाग से आंवले के दो पेड़ का फल तोड़कर गिरा दिया। पुलिस ने इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 4 Nov 2024 06:30 PM
अंतू। नगर पंचायत अंतू के डींगुर चेरई मिश्र का पुरवा निवासी पंकज मिश्र का टेंट हाउस है। उनकी गांव के ही हरिशंकर मिश्र का साझे का बाग है। चक्रवात में एक चिलबिल का पेड़ टूटकर गिर गया था। पंकज ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो हरिशंकर, उनके बेटे अमन, भाई श्याम शंकर ने 27 अक्तूबर को आंवले के दो पेड़ का फल तोड़कर गिरा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।