रोडवेज के परिचालक ने लौटाया महिला का लॉकेट

प्रतापगढ़ में एक महिला का 60 हजार रुपये का लॉकेट बस में गिर गया। परिचालक रामदीन ने लॉकेट वापस लौटाया, जिससे महिला और उसके परिवार ने उनका धन्यवाद किया। यह घटना रविवार को स्थानीय डिपो की बस में दिल्ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 10 Sep 2024 10:55 AM
share Share

प्रतापगढ़, संवाददाता। रोडवेज डिपो की बस में गिरा महिला का 60 हजार रुपये कीमत का लॉकेट परिचालक ने लौटाया तो महिला सहित उसका पूरा परिवार उसका मुरीद हो गया। घटना स्थानीय डिपो की बस में रविवार को दिल्ली जाते समय हुई । रविवार को स्थानीय डिपो की बस दिल्ली के लिए रवाना की गई थी। रावतपुर स्टेशन से एक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ बस में सवार हुई। कुछ आगे जाने के बाद महिला परिवार के साथ बस से उतर गई और बस आगे निकल गई। यात्रियों का टिकट बनाते समय परिचालक रामदीन की नजर उस सीट पर गई जहां महिला परिवार के साथ बैठी थी। सीट पर एक लॉकेट गिरा दिखा। परिचालक ने उसे उठाकर बैग में रख लिया और इसकी जानकारी चालक को भी दे दी। बस करीब 40 किमी आगे निकल गई थी, इसके बाद एक अज्ञात नंबर से फोन आया और फोन करने वाले अपना परिचय महिला के पति के रूप में दी और लॉकेट के बारे में जानकारी करने लगा। रामदीन ने बताया कि लॉकेट उसके पास सुरक्षित है। परिचालक ने महिला के पति को उस स्थान पर बुला लिया जहां बस पहुंची थी। पत्नी के साथ मौके पर पहुंचे पति को परिचालक रामदीन ने लॉकेट लौटाया तो महिला ने राहत की सांस ली। पूरे परिवार ने डिपो के चालक परिचालक को धन्यवाद दिया और घर गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें