Brutal Assault on Police Officer During Minor Sisters Testimony in Pratapgarh छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज का बिल्ला नोचा, घसीटकर पीटा, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsBrutal Assault on Police Officer During Minor Sisters Testimony in Pratapgarh

छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज का बिल्ला नोचा, घसीटकर पीटा

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में दो नाबालिग बहनों का बयान कराने आए पुलिस अधिकारी हरेंद्र सिंह की बेरहमी से पिटाई की गई। यह घटना कोर्ट में हुई, जहां पुलिस ने दोनों बहनों का बयान दर्ज कराया। मामले में अपहरण का केस भी दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 16 May 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज का बिल्ला नोचा, घसीटकर पीटा

प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला न्यायालय में दो नाबालिग बहनों का बयान कराने आए छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज की शुक्रवार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो किशोरियों को बयान कराया गया। देल्हूपुर के एक गांव से मंगलवार रात 13 और 17 साल की सगी बहनें लापता हो गईं। मामले में किशोरियों के पिता ने दूसरे समुदाय की सहेली, मोनू नाई, सैफ, तीन अन्य और गांव की एक महिला के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। देल्हूपुर पुलिस ने स्वॉट टीम के सहयोग से दोनों को बुधवार रात प्रयागराज रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। देल्हूपुर के छितपालगढ़ चौकी इंचार्ज हरेंद्र सिंह शुक्रवार को कोर्ट में बयान कराने के लिए दोनों को कचहरी ले आए।

यहां हरेंद्र सिंह का कुछ लोगों से विवाद हो गया। लोग हरेंद्र को पीटने लगे। इस दौरान वह गिर गए। उनका बिल्ला नोच लिया गया। मारपीट में उनकी वर्दी फट गई। साथ मौजूद महिला कांस्टेबल कोर्ट के भीतर चली गई। जानकारी पर पुलिसकर्मी पहुंचे तो मामला शांत हो हुआ। बाद में दोनों किशोरियों का कोर्ट में बयान कराया गया। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि हमलावर देल्हूपुर इलाके का रहने वाला है। वह अधिवक्ता है या नहीं कहा नहीं जा सकता। पुलिस पिछले दिनों एक विवाद में उसके भाई और पिता को पकड़कर थाने ले गई थी। इसी के चलते यह घटना हुई है। मामले में केस दर्ज कर करवाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।