यूपी में 14 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक अभियान चलाएगा बिजली निगम, होंगे ये काम
- विद्युत वितरण तंत्र को मजबूत करके बिजली सप्लाई सिस्टम को बेहतर रखने के लिए अगले 14 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक 1 महीने को अनुरक्षण माह के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने दी।
Power supply: विद्युत वितरण तंत्र को मजबूत करके बिजली सप्लाई सिस्टम को बेहतर रखने के लिए अगले 14 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक एक महीने को अनुरक्षण माह के रूप में मनाया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने दी। गर्मी और बारिश के कारण वितरण तंत्र में उत्पन्न खामियों को दूर करने के लिए अभियान चलेगा। ताकि बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। अभियान के तहत पेड़ों की टहनियों की कटाई/छटाई, ट्रांसफार्मरों और उनके प्रोटेक्शन सिस्टम की जांच और टेस्टिंग, आयल टॉपअप जैसे काम किए जाएंगे।
बिजली की अधिक ट्रिपिंग वाले क्षेत्रों में अनुरक्षण के लिए वितरण प्रणाली के घटकों (एचटी एवं एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर आदि) को चिन्हित किया जाएगा। इसे भी कार्य-योजना में शामिल किया गया है। प्राथमिकता पर अनुरक्षण किया जाएगा।
औद्योगिक घरानों से वसूलें 837 करोड़
टाटा पावर की जलपुरा खुर्जा पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड ने इंटर स्टेट ट्रांसमिशन लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। शुक्रवार को इस मामले में विद्युत नियामक आयोग में आमजन सुनवाई थी। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि कंपनी को लाइसेंस की अनुमति सशर्त दी जाए। सब-स्टेशनों और लाइनों पर खर्च होने वाले 837 करोड़ की वसूली उन औद्योगिक घरानों से हो।