Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Postman dies after being hit by a speeding car in Lucknow

लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने डाकिए को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत

  • लखनऊ के पीजीआई के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने पत्र वितरक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल पत्र वितरक को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 Oct 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के लखनऊ के पीजीआई स्थित सरदार पटेल डेंटल कॉलेज के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने पत्र वितरक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल पत्र वितरक को एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई। कार की टक्कर से पत्र वितरक की मौत पर वृंदावन तेलीबाग पत्र वितरक संघ ने शोक व्यक्त करते हुए परिवार को मदद दिए जाने की मांग की है।

तेलीबाग गांधीनगर निवासी कमलेश कुमार यादव (63) शनिवार सुबह करीब चार बजे समाचार पत्र बांटन के लिए घर से निकले थे। डेंटल कॉलेज के पास रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने कमलेश कुमार को टक्कर मार दी। वह सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग निकला। बेटे सुभाष के मुताबिक परिचितों से उसे पिता के एपेक्स ट्रामा सेंटर में भर्ती होने की सूचना मिली थी। वह मां ज्ञानवती, छोटे भाई जय शंकर और बहन राधा के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचा। सुभाष ने बताया कि करीब दो घंटे चले इलाज के बाद डॉक्टरों ने कमलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

एक महीने में हुआ दूसरा हादसा

वृंदावन तेलीबाग पत्र वितरक संघ अध्यक्ष राम स्वरूप ने पत्र वितरक कमलेश कुमार यादव की मौत पर शोक प्रकट किया। उन्होंने बताया कि एक महीने के अंदर यह दूसरा है। जब समाचार पत्र बांटते हुए वितरक की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कमलेश के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। बड़ा बेटा एसी मैकेनिक है। वहीं, छोटा बेटा स्नातक और बेटी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पत्र वितरक संघ की तरफ से कमलेश के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई। अध्यक्ष राम स्वरूप के मुताबिक बीते कुछ दिनों में हुए सड़क हादसों में दीपक यादव, विनोद और राजाराम भी घायल हुए थे। वहीं, शोभनाथ की एक महीने तक कोमा में रहने के बाद गुरुवार को मौत हुई थी।

ये भी पढ़ें:खड़े ट्रेलर में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, दो महिलाओं की मौत, पांच घायल

डेंटल कॉलेज के सामने बने स्पीड ब्रेकर

पत्र वितरक संघ अध्यक्ष ने सरदार पटेल डेंटल कॉलेज के सामने स्पीड़ ब्रेकर बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई हादसे हुए हैं। ऐसे में स्पीड़ ब्रेकर बनाया जाना चाहिए। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पत्र वितरक कमलेश कुमार के बेटे सुभाष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें