Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Possibility of rain for next three days in UP Meteorological Department issued alert

UP Rain: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी के मौसम में भी बदलाव के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो 27 फरवरी से 1 मार्च तक यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। जिसके चलते रात में तापमान में गिरावट आ सकती है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
UP Rain: यूपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 फरवरी से मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के मौसम में भी बदलाव के आसार हैं। पहाड़ों पर भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है तो वहीं मैदानों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की आशंका है। मौसम विभाग की मानें तो बादल, बारिश का यह दौर 1 मार्च तक जारी रह सकता है। जिसके कारण रात में तापमान में गिरावट आ सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद मैदानों में पहुंचने वाली सर्द हवाएं अधिकतम तापमान भी गिरा सकती हैं।

27 फरवरी से 1 मार्च के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ यूपी के ऊपर से गुजरने वाला है। फिलहाल सैटेलाइट और रडार से यह जानना मुश्किल है कि लखनऊ में इसका कितना असर रहेगा। वजह यह है कि यह विक्षोभ फिलहाल तो कमजोर है। ऐसे में लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को वेस्ट यूपी में कई हिस्सों में बारिश के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।

यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार

यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, अमरोहा, बिजनोर, हापुड़, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, फर्रुखाबाद, बरेली और बदायू्ं समेत कई अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में वाराणसी का तापमान सबसे अधिक

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 9.6 फुरसतगंज का रहा है। वहीं कानपुर का 10 तो लखनऊ का तापपान न्यूतनम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो वाराणसी का रहा। जहां 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद प्रयागराज 29.9 डिग्री और फतेहपुर 29.4 डिग्री रहा। लखनऊ की बात करें तो पिछले 24 घंटे में यहां अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें