Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़policemen beats a shopkeeper who kept his shop open till late at night slapped him and beat him with shoes

वो हाथ जोड़ता रहा ये बरसाते रहे थप्‍पड़, देर रात दुकान खुली होने पर कर्मचारी पर टूटा सिपाहियों का कहर

देर रात तक दुकान खोले रखने के कारण सिपाही उसे बंद कराने पहुंचे थे। इस दौरान उन्‍होंने दुकान के एक कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। पहले थप्पड़ से मारा और दोबारा पैर चलाकर जूते से ठोकर मारी। पीड़ित की ओर से थाने पर शिकायत की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है।

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरMon, 28 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
वो हाथ जोड़ता रहा ये बरसाते रहे थप्‍पड़, देर रात दुकान खुली होने पर कर्मचारी पर टूटा सिपाहियों का कहर

गोरखपुर के नौकायन के पास कुछ सिपाहियों द्वारा एक दुकान के कर्मचारी को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। देर रात तक दुकान खोले रखने के कारण सिपाही उसे बंद कराने पहुंचे थे और इसी दौरान कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी। पहले थप्पड़ से मारा और दोबारा पैर चलाकर जूते से ठोकर मारी। पीड़ित की ओर से थाने पर शिकायत की गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ‘लाइव हिन्दुस्तान’ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

नौकायन स्थित चाय की दुकान ‘हाट स्पेशल’ पर बुद्ध विहार पार्ट सी निवासी विवेक पटवा काम करता है। थाने पर की गई शिकायत में उसने बताया कि 24 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे दुकान पर बर्तन धुल रहा था। उसी समय नौकायन चौकी के तीन सिपाही वहां आए और इतनी देर तक दुकान खुली होने पर पूछताछ करने लगे। जवाब में विवेक ने कहा कि वह बर्तन साफ कर रहा है, इसके बाद दुकान का सामान समेट लेगा।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में मौसम बदला, हीट वेव पर ब्रेक; बारिश से शुरू होगा मई महीना

आरोप है कि कर्मचारी का जवाब सुनते ही सिपाही ने उसे दुकान से बहर खींच लिया और पिटाई शुरू कर दी। सिपाही ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए। बकौल कर्मचारी वह हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगने लगा। सिपाहियों ने उसे छोड़ तो दिया लेकिन कुछ ही देर बाद फिर घूमकर आए और इस बार पैर चलाकर जूते से ठोकर मारी। विवेक ने यह बात दुकान के मालिक को बताई। दुकान मालिक ने कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी से पाकिस्‍तानी नागरिकों की वापसी लगभग पूरी, डीजीपी ने दी जानकारी

क्‍या बोले अधिकारी

इस बारे में पूछे जाने पर एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा कि सभी को समय से दुकान बंद करना है। लेकिन यदि किसी सिपाही ने किसी को मारा है, तो यह गलत है। शिकायत मिली तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें