Police will soon take the statement of the common friend of suspended IAS Abhishek Prakash and Nikant Jain निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन के कॉमन फ्रेंड का पुलिस जल्दी ही लेगी बयान, निकली कॉल डिटेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police will soon take the statement of the common friend of suspended IAS Abhishek Prakash and Nikant Jain

निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन के कॉमन फ्रेंड का पुलिस जल्दी ही लेगी बयान, निकली कॉल डिटेल

  • निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन के कॉमन फ्रेंड का पुलिस जल्दी ही बयान लेगी। निकांत व उसकी पत्नी के बैंक खातों का ब्योरा पुलिस को मिल गया है। इसमें कुछ लेन-देन के बारे में उसकी पत्नी से पूछा गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 08:16 AM
share Share
Follow Us on
निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन के कॉमन फ्रेंड का पुलिस जल्दी ही लेगी बयान, निकली कॉल डिटेल

यूपी में निलम्बित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के दो और मोबाइल नम्बर का पुलिस को पता चला है। इन मोबाइल पर वह चुनिंदा लोगों से ही बात करता था। इनकी कॉल डिटेल भी पुलिस ने निकलवा ली है। इसके अलावा निकांत व उसकी पत्नी के बैंक खातों का ब्योरा पुलिस को मिल गया है। इसमें कुछ लेन-देन के बारे में उसकी पत्नी से पूछा गया है। वहीं अभिषेक प्रकाश और निकांत जैन के ‘कॉमन फ्रेंड’ के पुलिस जल्दी ही बयान लेगी।

इन्वेस्ट यूपी के सीईओ रहे अभिषेक प्रकाश के खिलाफ शिकायत के बाद निकांत जैन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उससे कई घंटे पूछताछ में एसटीएफ व गोमती नगर पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारियां हाथ लगी थी। सोलर संयत्र लगाने वाले वाली कम्पनी के विश्वजीत दत्ता ने आरोप लगाया था कि निकांत ने पांच प्रतिशत कमीशन देने पर ही संयत्र लगाने की अनुमति मिलने की बात कही थी। इस प्रकरण की जांच कर रही गोमती नगर पुलिस कई साक्ष्य जुटा रही है। निकांत जैन के मोबाइल की कॉल डिटेल व चैट से कई तथ्य हाथ लगे है जिनकी पड़ताल की जा रही है। अभिषेक प्रकाश के एक करीबी मेरठ निवासी व्यक्ति के बारे में भी पुलिस को कई साक्ष्य मिल गए है। हुसैन नाम के इस व्यक्ति को जल्दी ही पूछताछ के लिए नोटिस दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:आईएएस अभिषेक के रोके सोलर प्रोजेक्ट को मंजूरी, निकांत की पत्‍नी का खाता सीज

दो मोबाइल की कॉल डिटेल में अहम सुराग

गोमती नगर पुलिस को गुरुवार शाम को पता चला कि निकांत दो और मोबाइल नम्बर का इस्तेमाल करता था। ये मोबाइल नम्बर उसके परिवार के सदस्यों के नाम है। इन नम्बरों के बारे में उसके बेहद करीबी लोग ही जानते थे। इसकी कॉल डिटेल भी पुलिस के लिए अहम साक्ष्य साबित होंगे।

ईडी ने लिए कुछ और दस्तावेज

ईडी की एक टीम ने गोमती नगर पुलिस से रिश्वत प्रकरण में कुछ और दस्तावेज लिए है। यह दस्तावेज निकांत जैन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हथ लगे थे। साथ ही ईडी ने निकांत जैन के मोबाइल फोन से मिली डिटेल के बारे में भी ब्योरा मांगा है। इस प्रकरण में ईडी ने भी अपनी जांच शुरू की है। उधर विजिलेंस ने इस प्रकरण में अभी कोई जांच नहीं शुरू की है। निकांत की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले के तूल पकड़ने पर शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।