Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police filed charge sheet in hookah bar gang rape case investigation continues into 5 hotels involved in prostitution

हुक्‍का बार गैंगरेप केस में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, देह व्‍यापार में फंसे 5 होटलों की जांच तेज

  • हुक्का बार के अंदर 3 किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित तीनों किशोरियों ने केस दर्ज कराया है। पहला केस रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने रामगढ़ताल थाने में दर्ज कराया। इसके बाद शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने और दूसरी देवरिया की किशोरी ने केस दर्ज कराया था।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 5 Feb 2025 02:33 PM
share Share
Follow Us on
हुक्‍का बार गैंगरेप केस में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट, देह व्‍यापार में फंसे 5 होटलों की जांच तेज

Gang rape in Hookah Bar: गोरखपुर के फ्लाइ इन होटल के हुक्का बार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में शाहपुर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। शाहपुर थाने में दर्ज दो केस में से एक में चार्जशीट दाखिल हुई है जबकि एक केस में पीड़िता के पिता ने मुकदमा वापस लेने का प्रयास किया है। वहीं रामगढ़ताल थाने में दर्ज केस की विवेचना जारी है। जल्द ही उसमें भी चार्जशीट लगाने की तैयारी है। उधर, पकड़े गए आरोपितों के मोबाइल चैटिंग से सामने आए सबूत के आधार पर पुलिस ने देह व्यापार के धंधे में फंसे पांच होटलों के संचालकों को अभी क्लीन चिट नहीं दी है उनकी जांच तेजी से चल रही है।

हुक्का बार से खुला यह पूरा खेल

गोरखपुर के शाहपुर स्थित हुक्का बार के अंदर तीन किशोरियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। इस मामले में पीड़ित तीनों किशोरियों ने केस दर्ज कराया है। पहला केस रामगढ़ताल इलाके की किशोरी ने रामगढ़ताल थाने में दर्ज कराया। इसके बाद शाहपुर थाने में कैंपियरगंज की किशोरी ने और दूसरी देवरिया की किशोरी ने केस दर्ज कराया था। दो केस में अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह और प्रियांशु का नाम सामने आया। पुलिस ने 14 जनवरी को आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा दिया था। शाहपुर थाने में 13 जनवरी को दर्ज एफआईआर में पुलिस ने अनिरुद्ध ओझा, आदित्य मौर्या और निखिल सिंह पर चार्जशीट दाखिल कर दी है। जबकि अन्य केस की विवेचना में अन्य आरोपितों का नाम सामने आएगा

ये भी पढ़ें:हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट, 3 बच्चियों से गैंगरेप; देह व्‍यापार में ढकेला

हुक्का बार ले जाने वाली रेशमा की तलाश जारी

लड़कियों को फंसा कर हुक्का बार ले जाने वाली रेशमा की तलाश जारी है। रामगढ़ताल इलाके की सामूहिक दुष्कर्म की शिकार किशोरी ने रेशमा के बारे में पुलिस को बताया था। पीड़िता ने बताया कि रेशमा उसे फंसाकर हुक्का बार ले जाती थी। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। 14 जनवरी को अनिरूद्ध ओझा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। पुलिस का कहना है कि इस दौरान ही रेशमा कमरा खाली कर कहीं निकल गई। रेशमा के बारे में जानकारी जुटाने के लिए रामगढ़ताल पुलिस मुख्य आरोपी अनिरूद्ध ओझा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।

ये भी पढ़ें:पॉश एरिया में हुक्‍का बार, मौज-मस्‍ती के बीच धमकी पुलिस, 3 गिरफ्तार

क्‍या बोली पुलिस

एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि हुक्का बार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के एक केस में तीन आरोपितों पर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। दो अन्य केस की विवेचना जारी है। देह व्यापार के धंधे में फंसे पांच होटलों के संचालक को अभी क्लीनचिट नहीं दी गई है। सबूत व साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें