Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sex racket busted in hookah bar girls gang raped and then forced into prostitution 4 arrested

हुक्‍का बार में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, 3 बच्चियों से गैंगरेप के बाद देह व्‍यापार में ढकेला; 4 गिरफ्तार

  • पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर होटल फ्लाई इन के मालिक अनुराग सिंह और वहां संचालित हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा और कामकाज देखने वाले दोस्त निखिल गौड़ और आदित्य मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी को जेल भेज दिया गया है। उधर, 12 वर्ष की बच्‍ची सदमे में बताई जा रही है। उसकी काउंसलिंग की तैयारी है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, गोरखपुरWed, 15 Jan 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on

Gang rape in hookah bar: यूपी के गोरखपुर के शाहपुर इलाके के गीता वाटिका के पास चल रहे होटल और हुक्का बार में तीन बच्चियों से गैंगरेप और फिर उनसे जिस्मफरोशी कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ कर होटल फ्लाई इन के मालिक अनुराग सिंह और वहां संचालित हुक्का बार के संचालक अनिरुद्ध ओझा और कामकाज देखने वाले दोस्त निखिल गौड़ और आदित्य मौर्या को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है। उधर, 12 वर्ष की बच्‍ची सदमे में बताई जा रही है। उसकी काउंसलिंग की तैयारी है।

10 जनवरी की रात में पुलिस ने हुक्का बार में छापा मारा था। युवक-युवतियों के साथ ही दो किशोरियां भी पकड़ी गई थीं। दोनों ने ही खुद के साथ गैंगरेप और फिर दूसरे से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एक किशोरी और दूसरे के पिता की तहरीर पर गैंगरेप के केस दर्ज किए थे।

इसी बीच रामगढ़ताल इलाके में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने 12 वर्षीय बेटी के लापता होने पर अपहरण का केस दर्ज कराया। उसने बताया कि 31 दिसंबर की शाम बेटी दो सहेलियों के साथ स्कूटी से गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर पूछताछ की तो पता चला कि गीता वाटिका के सामने स्थित हुक्का बार में उसे ले जाया गया था। वहां अनिरुद्ध ओझा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

क्‍या बोली पुलिस

गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्‍यागी ने बताया कि किशोरी के लापता होने के केस में आरोपितों की गिरफ्तारी की गई है। दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें