संजीव बालियान की चेतावनी के बाद मुजफ्फरनगर में पुलिस का एक्शन, 19 को भेजा जेल
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में हुए बवाल के मामले में संजीव बालियान की पुलिस को दी गई चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही बड़ा एक्शन हुआ है। 19 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कस्बे में हुए बवाल के मामले में संजीव बालियान की पुलिस को दी गई चेतावनी के 24 घंटे के अंदर ही बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने एआईएमआईएम के नेताओं और तीन साजिशकर्ताओं समेत 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में एआईएमआईएम का यूथ जिलाध्यक्ष फरार है। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमों का गठन किया है। भीड़ एकत्र करने के लिए एआईएमआईएम के विधानसभा अध्यक्ष के वाट्सएप ग्रुप से मैसेज किए गए थे। पुलिस ने पांच मोबाइल और एक पेन ड्राइव बरामद की है।
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अखिल त्यागी ने धार्मिक टिप्पणी कर दी थी। विरोध में सैकड़ों युवकों ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल किया था। इस मामले में 700 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
आरोपियों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिसमे 50 लोगों को चिह्नित किया गया। एसएसपी ने बताया कि मामले में 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एआईएमआईएम का बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष और नगर अध्यक्ष आजम, हसनैन और राहिल शामली हैं।
मुख्य साजिशकर्ता हसनैन है, जबकि साजिश में शामिल एआईएमआईएम यूथ जिलाध्यक्ष रमीज माविया उस्मानी और तारिक फरार हैं। इन्हीं पांचों आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप, ऑडियो मैसेज भेजकर लोगों को एकत्रित कर उकसाया था। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
आरोपियों में यूटयूबर भी शामिल
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो में एक यूट्यूबर राशिद निवासी जौला गांव भी शामिल है। राशिद के गोल्डन भारत ग्रुप पर ही अखिल त्यागी ने टिप्पणी की थी। राशिद ने ही एआईएमआईएम के पदाधिकारियों को बवाल के लिए उकसाया था। एआईएमआईएम का बुढ़ाना विधानसभा का अध्यक्ष रमीज अभी फरार है।