गैंगस्टर के घर पर लटका दिया सरकारी ताला, यूपी पुलिस का ऐक्शन; एक करोड़ की प्रॉपटी की जब्त
- मोहम्मद सहनवाज उर्फ शानू पर 1 साल पहले गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। उस पर हत्या की कोशिश, जालसाजी, रंगदारी, लूट जैसे पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी।
Gangster's property seized: गोरखपुर के गैंगस्टर मोहम्मद सहनवाज उर्फ शानू के खिलाफ शनिवार को पुलिस-प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। शातिर लुटेरे, रंगदारी वसूलने के आरोपित की एक करोड़ रुपये कीमत के घर, जमीन को जब्त कर लिया गया। प्रशासनिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने सरकारी ताला लटका दिया। इस दौरान पुलिस ने डुगडुगी बजाकर आसपास के लोगों को उसकी करतूत भी बताई।
आरोपित राजघाट थाने के पहाड़पर निवासी मोहम्मद सहनवाज उर्फ शानू पर एक साल पहले गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया था। उस पर हत्या की कोशिश, जालसाजी, रंगदारी, लूट जैसे पांच मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही उसकी संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस ने रिपोर्ट तैयार कर ली थी। प्रशासन की मदद से उसके संपत्ति का ब्योरा जुटाया गया था।
शनिवार को नायब तहसीलदार सदर देवेंद्र यादव राजस्व टीम और प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर अर्चना सिंह, एसओ राजघाट इत्यानंद पांडेय मय फोर्स गए और फिर संपत्ति पर सरकारी ताला लगा दिया गया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के मुख्य आरोपित सहनवाज की करीब एक करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।