Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Narendra Modi UP Prayagraj Visit on 13 December will reach Sangam Aarti via Nishadraj Cruise

प्रयागराज आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, निषादराज क्रूज से संगम आरती के लिए पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को जहां श्रृंग्वेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की गले मिलती हुई प्रतिमा का अनावरण करेंगे तो वहीं दूसरी ओर अरैल से संगम तक वह निषादराज क्रूज से आएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 22 Nov 2024 02:12 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को जहां श्रृंग्वेरपुर धाम में भगवान राम और निषादराज की गले मिलती हुई प्रतिमा का अनावरण करेंगे तो वहीं दूसरी ओर अरैल से संगम तक वह निषादराज क्रूज से आएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि पीएम को लाने के लिए अरैल से नैनी ब्रिज मार्ग से भी तैयारी है। लेकिन अधिक संभावना निषादराज क्रूज से आने की है। गुरुवार को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों की बैठक हुई। इसमें इस बात के संकेत दिए गए हैं। बैठक में प्रधानमंत्री व इसके पहले मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंथन हुआ। इस दौरान अरैल में वीआईपी जेटी बनाने के लिए कहा गया।

प्रधानमंत्री सबसे पहले बमरौली आएंगे। यहां से सबसे पहले। श्रृंग्वेरपुर जाएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से अरैल में उन्हें लाने की कार्ययोजना बन चुकी है। उम्मीद है कि पांच दिसंबर तक निषादराज क्रूज वाराणसी से प्रयागराज आ जाएगा। ऐसे में अरैल से प्रधानमंत्री को इसी क्रूज से संगम लाने की कार्य योजना अफसरों ने बनाई। यहां पीएम संगम आरती, पूजन, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करते हुए परेड स्थित सभा स्थल पर आएंगे। यहां पर परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। संतों से बातचीत करेंगे। इसके साथ ही दिव्य और भव्य कुम्भ की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में घर लौट रहे दिव्यांग की पीट-पीट कर हत्या, गांव के बाहर पड़ा मिला शव

बीस परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे। पहले दिन 20 परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम शाम छह बजे बमरेली एयरपोर्ट पर आएंगे और 6:05 बजे एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। शाम 6:15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। 6:30 से 6:50 बजे तक सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक करेंगे। 6:50 बजे सर्किट हाउस से बक्शी बांध आरओबी के रास्ते नागवासुकि मंदिर जाएंगे।

शाम सात बजे दशाश्वमेध मंदिर में दर्शन के बाद दशाश्वमेध घाट, रीवर फ्रंट टाइप रोड, गंगा में हो रहे ड्रेजिंग के काम व पांटून पुलों का निरीक्षण करेंगे। शाम 7:15 बजे मेला प्राधिकरण आईट्रिपलसी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद अलोपीबाग पुल, अलोपीबाग रोड, पम्पिग स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद प्रयागराज जंक्शन का निरीक्षण करते हुए रात 9:50 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि अभी कोई अंतिम कार्यक्रम नहीं आया है। स्थानीय स्तर पर हम अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें