Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi said on Ram temple jo kahate hain danke kee chot par karake dikhaate hain

जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं, राम मंदिर को लेकर बोले पीएम मोदी

इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा। अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा कि हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 07:14 PM
share Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। इस दौरान काशी को करीब 3300 करोड़ की सौगात दी। इसी के साथ देश के अन्य हिस्सों को भी 3400 करोड़ का दिवाली गिफ्ट दिया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा। अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा कि हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।

पीएम मोदी सबसे पहले हरिहरपुर स्थित आर जे शंकरा नेत्र हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे। यहां से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से सौगातों की बारिश की। रिमोट से शुभारंभ के बाद भोजपुरी से अपने संबोधन की शुरुआत की। कहा कि आज फिर काशी आवे का मौका मिलल हव। सौगातों को लेकर कहा कि आप सब के बहुत बधाई। मोदी ने कहा कि काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। आज काशी को मिली सौगातों से नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:मोदी ने वाराणसी से देश को दिया 6700 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, आई हॉस्पिटल भी शुरू

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं। भाजपा जो कहती है वह डंके के चोट पर करती है। अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया। महिलाओं को विधान और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया। भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया। तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं। अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं। सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा। युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें। आप खुले मन से नई राजनीति की धुरी बनें। काशी के युवाओं को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें।

ये भी पढ़ें:NDA का मतलब नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन, PM मोदी के सामने बोले शंकराचार्य

कहा कि आज देश में विकास कार्यों की बहार आ गई है। देश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगे। आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यहां पर्यटकों और व्यापारियों के आने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। काशी विकास और विरासत का रोल मॉडल बनेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल देश के एक दर्जन एयरपोर्ट के सुधार भी किए जा रहे हैं। अयोध्या में एक भव्य इंटरनेशल एयरपोर्ट राम भक्तों का स्वागत कर रहा है।

ये भी पढ़ें:काशी में आई हॉस्पिटल का मोदी ने किया शुभारंभ, बोले- हजारों को मिलेगा रोजगार

कहा कि एक समय था यूपी की सड़कें खस्ताहाली के लिए जानी जाती थी। 2014 के बाद यूपी की सड़कें बन रही हैं। सड़कें चमचमा रही हैं। काशी नगरी के विकास और विरासत को लेकर काम किया जा रहा है। यहां गलियों से लेकर सुंदर घाट लोगों का मन मोह रहे हैं। देश में भाषाओं का भी विकास किया जा रहा है। पाली भाषा का विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने आज विकास परियोजनाओं के किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास के लिए देश के सभी नागरिकों के साथ काशीवासियों को धन्यवाद दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें