Hindi Newsuttar-pradeshPrime Minister Narendra Modi s Varanasi visit Diwali gift to Kashi Eye Hospital Sports Stadium

पीएम मोदी ने वाराणसी से देश को दिया 6700 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, आई हॉस्पिटल भी शुरू

Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत देश को 6700 करोड़ की सौगात दी। अपने संबोधन में राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।

पीएम मोदी ने वाराणसी से देश को दिया 6700 करोड़ का दिवाली गिफ्ट, आई हॉस्पिटल भी शुरू

वाराणसी में पीएम मोदी

Yogesh Yadav | लाइव हिन्दुस्तान,वाराणसी | Sun, 20 Oct 2024 08:52 PM
हमें फॉलो करें

PM Narendra Modi Varanasi visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे कार्यकाल के दूसरे प्रवास पर रविवार को वाराणसी पहुंचें। सबसे पहले पीएम मोदी ने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। इसके बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत देश को 6700 करोड़ की सौगात दी। अपने संबोधन में राम मंदिर का उदाहरण देते हुए कहा कि जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं।

20 Oct 2024, 06:04:59 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: काशी के लिए आज का दिन शुभ, नौजवानों के लिए कई अवसर

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। अभी मैं आंखों के एक बड़े अस्पताल का लोकार्पण करके आया हूं… शंकरा नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलने वाली है। बाबा के आशीर्वाद से अब यहां हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है... आज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है... कुल मिलाकर देखें तो आज शिक्षा, कौशल-विकास, खेल, स्वास्थ्य, पर्यटन, हर क्षेत्र की परियोजनाएं वाराणसी को मिली हैं। ये सारी परियोजनाएं सुविधा के साथ-साथ हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक नए अवसर भी लेकर आई है।

20 Oct 2024, 06:03:14 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: पाली भाषा का सारनाथ और काशी से विशेष नाता

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में मान्यता दी। उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है। पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है, काशी से भी विशेष नाता है। प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है और इसलिए इन भाषाओं को शास्त्रीय भाषा के रूप में गौरव प्राप्त होना, ये हम सभी के लिए गौरव का विषय है।"

20 Oct 2024, 06:01:14 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: काशी में विकास भी हो रहा विरासत भी संरक्षित हो रही

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी का सांसद होने के नाते भी मैं जब यहां कि प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है। काशी को शहरी विकास की मॉडर्न सिटी बनाने का सपना तो हम सबने साथ मिलकर देखा है। एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है। आज काशी की पहचान बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है... आज काशी में रोप-वे जैसी आधुनिक सुविधा बन रही है। ये चौड़े रास्ते, ये गलियां, ये गंगा जी के सुंदर घाट सबका मन मोह रहे हैं। हमारा निरंतर प्रयास है कि हमारी काशी, हमारा पूर्वांचल व्यापार-कारोबार का और बड़ा केंद्र बने इसलिए कुछ दिन पहले ही सरकार ने गंगा जी पर एक नए रेल-रोड़ ब्रिज के निर्माण को स्वीकृति दी है।

20 Oct 2024, 05:50:02 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: मोदी बोले- हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने दिवाली की सौगात देने के बाद अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती। हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। आज अयोध्या में लाखों लोग रामल का दर्शन करने जा रहे हैं। महिलाओं को आरक्षण, तीन तलाक से मुक्ति का काम हमारी सरकार ने किया है। एनडीए सरकार ने ही बिना किसी का हक छीने गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसलिए ही देश लगातार हमें आशीर्वाद दे रहा है। हरियाणा में लगातार तीसरी बार हमारी सरकार बनी। कश्मीर में भी रिकॉर्ड वोट मिले हैं। परिवारवादी सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं का कर रहे हैं। हमने प्रण लिया है कि एक लाख ऐसे राजनीति में लाऊंगा जिनके परिवार का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। आप खुले मन से नई राजनीति की धुरी बनें। काशी के युवाओं को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें।

20 Oct 2024, 05:38:09 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: काशी की इन योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने काशी की कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। परियोजना का नाम और लागत यह है…

-वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सिगरा का पुनर्विकास-216.29

-सारनाथ में पर्यटन पुनर्विकास कार्य--90.20

-सीपेट परिसर, करसड़ा में छात्रावास का निर्माण--13.78

-डा० भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम, लालपुर में 100 बेड क्षमता के बालक, बालिका छात्रावास व पब्लिक पवेलियन का निर्माण -12.99

-वाराणसी शहर में 20 पार्कों के सौंदर्यीकरण व पुनर्विकास कार्य-7.85

-महिला आईटीआई० चौकाघाट व आई0टी0आई0 करौंदी में हाई-टेक लैब का निर्माण-7.08

-सेंट्रल जेल वाराणसी में बैरकों का निर्माण कार्य-6.67

-सीपेट परिसर, करसड़ा में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का निर्माण--6.00

-बाणासुर मंदिर एवं गुरुधाम मंदिर में पर्यटन विकास कार्य--6.02

-सेन्ट्रल जेल, वाराणसी में 48 कर्मचारी आवास का निर्माण कार्य-5.16

-टाउन हाल शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण कार्य--2.51

-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भरथरा में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य- 2.16

-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरईगॉव का निर्माण कार्य-1.93

-ककरमत्ता फ्लाइओवर के नीचे एक्टिविटी जोन एवं पार्किंग का निर्माण कार्य-1.49

शिलान्यास

-श्री लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का विस्तारीकरण ,नए टर्मिनल भवन का निर्माण तथा सम्बंधित अन्य निर्माण कार्य -2870 करोड़

-कस्तूरबा गाँधी विद्यालय आराजीलाइन में एकेडमिक ब्लॉक व गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण -4.17 करोड़

20 Oct 2024, 05:25:39 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit:पीएम मोदी ने काशी समेत देश को दी छह हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से देश को छह हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात दी। देश के पांच राज्यों के सात एयरपोर्ट के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के साथ ही काशी के तीन हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें सबसे बड़ा प्रोजेक्ट सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम है। डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास 325.65 करोड़ रुपयों से हुआ है। बीते साल प्रधानमंत्री के हाथों पहले फेज में लगभग 109.36 करोड़ से बना इनडोर स्टेडियम लोकार्पित हुआ था। अब दूसरे और तीसरे चरण में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम समेत कुल 216.29 करोड़ से हुए विकास कार्य लोकार्पित होंगे। तीनों फेज की खेल सुविधाएं साथ मिलेंगी।

20 Oct 2024, 05:22:34 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने किया पांच राज्यों के सात एयरपोर्ट के विकास कार्यों का लोकार्पण

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के स्पोर्ट्स स्टेडियम से सबसे पहले पांच राज्यों के सात एयरपोर्ट पर हुए विकास कार्यों का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कुल 225.88 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें रीवा एयरपोर्ट का नए टर्मिनल भवन का निर्माण (91 करोड़), मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर के नए टर्मिनल भवन का निर्माण (80.32 करोड़), सरसावा एयरपोर्ट में 'ए' सिविल इन्क्लेव का निर्माण (54.56 करोड़) शामिल है। इसके अलावा 3041 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसमें बागडोगरा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण (1550 करोड़), दरभंगा एयरपोर्ट में नए सिविल इन्क्लेव का निर्माण (912 करोड़) और आगरा एयरपोर्ट में नए सिविल एन्क्लेव का निर्माण (579 करोड़) शामिल है।

20 Oct 2024, 05:17:39 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: योगी बोले, मोदी के नेतृत्व में दस सालों में देश ने हर क्षेत्र में विकास का कीर्तिमान बनाया

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी का स्टेडियम में स्वागत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हरियाणा में मिली जीत का वाराणसी और प्रदेश की तरफ से अभिवादन करात हूं। आज प्रधानमंत्री के हाथों देश, प्रदेश और काशी को 6700 करोड़ की योजनाओं का उपहार भी मिल रहा है। पिछले दस सालों में हमने देश को बदलते हुए देखा है। इस भारत ने हर क्षेत्र में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किया है। हर क्षेत्र में आधुनिक इंफ्रास्ट्र्चर देखने को मिला है। यह हमारा सौभाग्य है कि नए भारत के नेतृत्वकर्ता के रूप में यूपी के काशी से देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। काशी ने दस सालों में बदलती हुई काशी को आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करते दुए देखा है। दस साल में 44 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं और 34 हजार करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं। आज 3200 करोड़ की परियोजनाओं का उपहार आज काशी वालों को प्राप्त हो रहा है।

20 Oct 2024, 05:00:06 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: स्टेडियम में देखा एयरपोर्ट विस्तारीकरण का मॉडेल

PM Narendra Modi Varanasi visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिगरा स्टेडियम पहुंचने पर सबसे पहले वहां लगे एयरपोर्ट विस्तारीकरण के मॉडल को देखा। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापुराम मोहन नायडु ने उन्हें इसका अवलोकन कराया।

20 Oct 2024, 04:58:35 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: करोड़ों की सौगात देने स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे पीएम मोदी

PM Narendra Modi Varanasi visit: काशी समेत देश को करोड़ों की सौगात देने पीएम मोदी स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहीं से वह सभी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। देश के अन्य शहरों की भी कई योजनाओं का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।

20 Oct 2024, 04:32:06 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद दिवाली गिफ्ट देने स्टेडियम रवाना

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी आई हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद स्पोर्ट्स स्टेडियम समेत करोड़ों की सौगात देने सिगरा रवाना हो गए हैं। इस दौरान रास्ते भर लोग उनके स्वागत में खड़े हैं। पीएम मोदी भी अपना काफिला काफी धीमे चला रहे हैं ताकि लोगों को सहूलियत हो सके।

20 Oct 2024, 04:15:35 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: हेल्थ केयर के प्रति सोच बदली है

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले दिमागी बुखार के लिए ब्लॉक स्तर पर उपचार के केंद्र तक नहीं थे। पहले की सरकार नकुछ नहीं करती थीं। बीते दशक में काशी ही नहीं पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार हुआ है। दस सालों में दस हजार से ज्यादा नए बेड जोड़े गए हैं। पांच हजार आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। आज बीस से ज्यादा डायलसिस की सुविधा मिल रही है। हेल्थ केयर के प्रति पुरानी सोच को बदल दिया है।

20 Oct 2024, 04:15:01 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: काशी मेडिकल हब भी बन रही है

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने कहा कि काशी मेडिकल हब बन रही है। बीएचयू में ट्रामा सेंटर, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, दीनदयाल अस्पताल, कबीरचौरा में सुविधाएं बढ़ाना हो, अनेक कार्य काशी में एक दशक में हुए हैं। बनारस में कैंसर के अस्पताल के लिए भी आधुनिक अस्पताल हैं। पहले इलाज के लिए मुंबई दिल्ली जाना होता था। अब यहीं पर इलाज हो जा रहा है। झारखंड बिहार से भी लोग यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। काशी नवजीवन दायिनी भी बन रही है।

20 Oct 2024, 04:08:38 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: हॉस्पिटल खुलने से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है तमसो मा ज्योर्तिमय यानी अंधकार से प्रकाश की ओर ले चलो। यह अस्पताल लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा। उन्हें प्रकाश की ओर ले जाएगा। यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। यह नेत्र अस्पताल यहां के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर लेकर आया है। यहां मेडिकल के छात्र इंटर्नशिप, प्रैक्टिस करने का मौका के साथ ही सपोर्ट स्टाफ के रूम में भी लोगों को काम मिलेगा। इस हॉस्पिटल के नेक काम से जुड़ने का इससे पहले भी अवसर मिला है। गुजरात में जब मुख्यमंत्री था तब भी वहां शंकरा जे हॉस्पिटल खुला है। तब शंकराचार्य जी के गुरुजी के सानिध्य में काम का अवसर मिला था।

पूरी खबर यहां पढ़ें

20 Oct 2024, 04:07:56 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने हर-हर महादेव से की अपने संबोधन की शुरुआत

PM Narendra Modi Varanasi visit: हर हर महादेव से पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत की। सबसे पहले कांची के शंकराचार्य का आशीर्वाद लिया। कहा कि काशी आना अपने आप में पुष्य की अनुभूति होता है। यहां संत जनों और सन्यासियों का साथ मिल रहा है। इससे सुखद क्या हो सकता है। शंकराचार्य के आशीर्वाद से ही काशी औऱ पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है।

20 Oct 2024, 03:57:37 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: शंकराचार्य बोले, NDA मतलब नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन

PM Narendra Modi Varanasi visit: शंकराचार्य ने कहा कि अच्छा नेता मिलना भी बहुत मुश्किल काम है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को एक बढ़िया नेता मिला है। हमें एक ऐसा नेता मिला है जो सबको जोड़ने वाला है। हमारा बहुत बड़ा प्रजातंत्र है। इसके लिए बहुत शानदार काम हो रहा है। हमारे देश में जो NDA सरकार चल रही है, जिसका अर्थ है नरेंद्र दमोदरदास का अनुशासन। यह सरकार सभी का ख्याल रख रही है।

पूरी खबर यहां पढ़ें

20 Oct 2024, 03:56:13 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: शंकराचार्य बोले, देश में कन्याकुमारी से कश्मीर तक हो रहा काम

PM Narendra Modi Varanasi visit: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ही नहीं महाकालेश्वर में भी इसी तरह का बहुत बड़ा काम हुआ है। इतने महत्वपूर्ण काम देश में हो रहा है। सभी की भलाई के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक काम हो रहा है। अभी कश्मीर में बहुत बढ़िया चुनाव हुआ है। कश्मीर में भी शंकराचार्य हिल है। वहां भी हम दर्शन करने गए थे।

20 Oct 2024, 03:51:52 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: शंकराचार्य बोले, मोदी के रूप में हमें बढ़िया नेता मिला है

PM Narendra Modi Varanasi visit: शंकराचार्य ने कहा कि अच्छा नेता मिलना भी बहुत मुश्किल काम है। पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश को एक बढ़िया नेता मिला है। हमें एक ऐसा नेता मिला है जो सबको जोड़ने वाला है। हमारा बहुत बड़ा प्रजातंत्र है। इसके लिए बहुत शानदार काम हो रहा है।

20 Oct 2024, 03:36:49 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी की प्रेरणा से काशी में दिख रहा विकास का नया रूप

PM Narendra Modi Varanasi visit: आर जे हॉस्पिटल में पीएम मोदी से पहले सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से काशी पिछले दस वर्ष में न केवल विकास के नए रूप में देखने को मिल रही है बल्कि स्वास्थय और शिक्षा के क्षेत्र में नित्य कीर्तिमान स्थापित किए हैं। ढाई हजार करोड़ के स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किए गए हैं। कैंसर हॉस्पिटल, 403 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सर सुंदरलाल अस्पताल में 100 बेड ब्लॉक का निर्माण करके न सिर्फ काशी बल्कि पूर्वी यूपी के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य कार्य का काम हुआ है।

20 Oct 2024, 03:27:07 PM IST

PM Narendra Modi Varanasi visit: हॉस्पिटल का उद्घाटन कर शंकराचार्य से मिले पीएम मोदी, मंच पर भी मौजूद

PM Narendra Modi Varanasi visit: पीएम मोदी ने आर जे शंकरा हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद कांची के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की। समारोह के मंच पर भी पीएम मोदी के साथ शंकराचार्य मौजूद रहे। जब अन्य लोग अपना संबोधन कर रहे थे, पीएम मोदी से शंकराचार्य का संवाद भी चल रहा था।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और यूपी उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।