Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PM Modi got Mayawati support BSP stand on one country one election

पीएम मोदी को मिला मायावती का साथ, एक देश, एक चुनाव पर ये है बसपा का स्टैंड

  • 'एक देश, एक चुनाव' पर रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। अब बसपा प्रमुख मायावती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसे लेकर बसपा का स्टैंड क्लीयर कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 05:25 PM
share Share
Follow Us on

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी योजना 'एक देश, एक चुनाव' पर रामनाथ कोविंद समिति की रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। बुधवार मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में इसे पेश किया गया। जिस पर सर्वसम्मति से कैबिनेट की मुहर लग गई। अब इसे लेकर यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने अभी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया है।

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक देश, एक चुनाव की व्यवस्था के तहत् देश में लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय निकाय का चुनाव एक साथ कराने वाले प्रस्ताव को केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा आज दी गयी मंजूरी पर हमारी पार्टी का स्टैंड सकारात्मक है, लेकिन इसका उद्देश्य देश व जनहित में होना ज़रूरी।'

बुलडोजर की बढ़ती प्रवृत्ति चिंतनीय

इससे पहल बसपा प्रमुख ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की रोक पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा बुलडोजर विध्वंस कानून राज का प्रतीक नहीं है। इसके बावजूद इसकी बढ़ती प्रवृत्ति चिंतनीय है। बुलडोजर व अन्य माममें में जब आम जनता सहमत नहीं होती हो तो फिर केंद्र को आगे आकर पूरे देश के लिए एक समान गाइडलाइंस बनाना चाहिए तो नहीं किया गया।

मायावती ने आगे कहा कि वरना बुलडोजर एक्शन के मामले में सुप्रीम कोर्ट को इसमें दख़ल देकर केन्द्र सरकार की ज़िम्मेवारी को खुद नहीं निभाना पड़ता, जो यह ज़रूरी था। केंद्र व राज्य सरकारें संविधान व कानूनी राज के अमल होने पर ज़रूर ध्यान दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें