रक्तदान कर बोले यह महादान
पीलीभीत में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला रक्तकोष में रक्तदान किया। उन्होंने मानव सेवा के प्रति अपने जज्बे को प्रदर्शित किया और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इस आयोजन में डीएम संजय कुमार सिंह और...
पीलीभीत। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला रक्तकोष में युवा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। साथ ही मानव सेवा के लिए अपने जज्बे को दर्शाया। कहा कि रक्तदान से अधिक बड़ा कोई दान नहीं होता है। मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष में विश्व हिन्दू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल ने अयोध्या में हुतात्मा हुए कारसेवकों की स्मृति रक्तदान की पहल की गई। मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार सिंह व सीएमओ डा.आलोक कुमार ने आयोजन को सराहा। विश्व हिंदू परिषद के बजरंगदल के जिला संयोजक नवनीत मिश्रा ने कहा कि रक्तदान महादान है। इस मौके पर परविंद्र, अमित गुप्ता, संगठन मंत्री प्रिंस गौड़, कृष्ण गंगवार, प्रवीण मोहन अग्रवाल समेत प्रखंडों से कार्यकर्ता व अन्य मौजूद रहे। रक्तदान में 16 बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। यहां 20 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने चेक अप कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।