मझोला में माँ पूर्णागिरि भारत-नेपाल यात्रा का हुआ स्वागत
Pilibhit News - मझोला नगर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में माँ पूर्णागिरी भारत-नेपाल यात्रा का स्वागत एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और माँ...

मझोला। नगर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वावधान में संचालित माँ पूर्णागिरी भारत-नेपाल यात्रा के अंतर्गत यात्रा का स्वागत एवं भंडारा कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन नगर के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण था, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं का आगमन हुआ और उन्हें माँ पूर्णागिरी के चरणों में सेवा देने का अवसर प्राप्त हुआ। अभिनंदन करने वालों में रामानन्द सिंह, विजय भाटिया, व्यापार मंडल युवा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, डॉ. एसएन सिंह, विद्या मंदिर प्रबंधक सुरेंद्र मल्ल, प्रवीण अरोड़ा, प्रधानाध्यापक भानु प्रताप सिंह गंगवार, गिधौर प्रधान सोमपाल राणा, ग्यासी लाल मित्तल, संदीप जिंदल, गुलशन गोल्ड, अवधेश सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, हिमांशु शुक्ला, हैप्पी शर्मा, राकेश गर्ग, राजकुमार अग्रवाल,सभासद चंद्रशेखर शर्मा,सभासद सब्बू वाल्मीकि, नवतेज सिंह, गिरीश लोढ़ी, सोनू पटेल, निशांत प्रताप सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।