अमानक नाला निर्माण पर जेई को नोटिस, रिपोर्ट मांगी
Pilibhit News - पिछली बरसात में नए नाले के गिरने के बाद, डिग्री कॉलेज फ्लाईओवर के पास बन रहे नाले की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं। डीएम को शिकायत मिली है कि नाले की तली पुरानी ईंटों से बनाई जा रही है, जबकि यह आरसीसी से...

पिछली बरसात में नया नाला गिरने के बाद कमिश्नर सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर हुई टीएसी जांच के पूरी होने के बाद डिग्री कॉलेज फ्लाईओवर के पास बन रहे नाले की गुणवत्ता पर फिर से सवाल उठे है। शिकायत डीएम से हुई है। मामले में प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने नवागत जेई सत्येंद्रनाथ यादव को नोटिस दिया है। इसमें गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने को निर्देशित किया गया है। डीएम के पास आई शिकायत में कहा गया है कि डिग्री कॉलेज के पास बन रहे नाले की तली पुरानी ईंटें बिछा कर बनाई जा रही हैं। जबकि तकनीकि नियमों के अंतर्गत यह आरसीसी की बनाई जानी चाहिए।
इसमें डाला गया मसाला भी मानक के अनुकूल न होने और अद्योमानक कार्य होने की बात कही गई है। पूरे मामले में प्रभारी अधिशासी अधिकारी/एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने जेई से निरीक्षण कर रिपोर्ट देने और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराना सुनिश्चित करने को कहा है। निरीक्षण में कमी या खामीं मिलने पर संबंधित ठेकेदार पर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।