Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsOBC Protest Demands Caste Census and Reservation Reforms

ओबीसी आरक्षण की क्रीमोलेयर शर्तों में बदलाव के विरोध में प्रदर्शन

Pilibhit News - ओबीसी महासभा ने तहसील पूरनपुर में जातिगत जनगणना कराने और आरक्षण में बदलाव के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कई मांगें शामिल थीं, जैसे कि ओबीसी की जातिगत...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 01:40 AM
share Share
Follow Us on

ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने, आरक्षण की क्रीमोलेयर शर्तों में साजिशन बदलाव कर ओबीसी आरक्षण से बड़ी संख्या में बाहर किए जाने आदि को लेकर तहसील पूरनपुर में ओबीसी महासभा ने प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी कई मांगों को लेकर राष्ट्रपति व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया। ज्ञापन में राष्ट्रपति द्वारा संविधान के अनुच्छेद 258 का अनुपालन कराते हुए राज्यों को निर्देशित कर ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने के लिए प्रस्तार पारित करने, विधानसभा व लोकसभा में सीटें आरक्षित करने, सहारा इंडिया व पल्स इंश्योरेंस में फंसा धन लोगों को वापस कराने, स्वामीनाथन आयोग रिपोर्ट को लागू करने, ओबीसी के रिक्त पदों पर भर्ती, बेरोजगारों के लिए समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए मािसक बेरोजगारी भत्ता, न्यूनतम आवेदन शुल्क, किराया भत्ता जैसी सुविधाएं देने, महिलाओं को भी संख्यात्मक सहभागिता के अनुरूप आरक्षण देने आदि मांगे की गई हैं। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने गृहमंत्री द्वारा राज्यसभा में भाषण के दौरान संविधान निर्माता बीआर अंबेडकर के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर भी रोष जाहिर किया। प्रदर्शन करने व ज्ञापन देने वालों में रामनरेश कुशवाहा, लालाराम, गिरधारी लाल, मोहम्मद रिजवान, विकास, तौफीक अहमद कादरी, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद साजिद, उपेंद्र भारती, तंजीम खां सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें