Joint Investigation into Illegal Crop Cultivation in Bhara Pachpedha दोनों प्रांत की संयुक्त टीम करेगी निदान के लिए पैमाइश, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsJoint Investigation into Illegal Crop Cultivation in Bhara Pachpedha

दोनों प्रांत की संयुक्त टीम करेगी निदान के लिए पैमाइश

Pilibhit News - अमरिया तहसील के भरा पचपेड़ा में अवैध फसल बोने की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम मयंक गोस्वामी ने जांच की। उत्तराखंड और उप्र के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने पैमाइश की और अवैध गेहूं की फसल को रुकवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 14 April 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
दोनों प्रांत की संयुक्त टीम करेगी निदान के लिए पैमाइश

अमरिया तहसील के अंतर्गत भरा पचपेड़ा में अवैध रूप से बोई गयी फसल के सिलसिले में पिछले दिनों डीएम से हुई शिकायत पर एसडीएम जांच करने पहुंचे। तय हुआ कि उत्तराखंड व उप्र दोनों ही तरफ के अधिकारियों की ज्वाइंट टीम पैमाइश करेगी। पिछले दिनों गुरविंदर सिंह द्वारा एक शिकायती पत्र देकर अवैध रूप से बोई गई गेहूं की फसल को रुकवाने के संबंध में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। इस पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम मयंक गोस्वामी मय टीम के पहुंचे। बोई गई फसल को रुकवा दिया गया है। तथ्यों की जांच करने में सामने आया कि उप्र और उत्तराखंड की सीमा में नदियों के कटान के वजह से कभी जमीन उप्र के भरा पचपेड़ा तो कभी उत्तराखंड की दहा फार्म की सीमा में आ जाती है। दोनों प्रान्त के जिम्मेदारों की मौजूदगी में पैमाईश कराते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम मयंक गोस्वामी, लेखपाल जगदीश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।