Military Brother Cancels Sister s Wedding After Discovering Groom s Love Affair दुल्हन के भाई को पता चला दूल्हे का प्रेम प्रसंग,शादी टूटी, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsMilitary Brother Cancels Sister s Wedding After Discovering Groom s Love Affair

दुल्हन के भाई को पता चला दूल्हे का प्रेम प्रसंग,शादी टूटी

Gorakhpur News - घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा क्षेत्र के एक गांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बराता पहुंचने से पहले ही दुल्हन के फौजी भाई को दूल्हे के प्यार क

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 25 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
दुल्हन के भाई को पता चला दूल्हे का प्रेम प्रसंग,शादी टूटी

घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद सहजनवा क्षेत्र के एक गांव में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बारात पहुंचने से पहले ही दुल्हन के फौजी भाई को दूल्हे के प्यार का पता चल गया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। मगर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के नुकसान की भरपाई कर शादी कैंसिल करते हुए आपस में सुलह समझौता कर लिया। संतकबीरनगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक फौज में नौकरी करता है। फौजी युवक ने अपनी बहन की शादी गीडा सेक्टर 23 स्थित एक युवक से तय कर दी। दोनों पक्षों की सहमति के बाद आगामी सात जून को शादी के लिए तिथि तय कर खलीलाबाद में मैरेज हॉल बुक कर दिया गया।

करीब तीन दिन पहले दुल्हन का फौजी भाई शादी के लिए घर छुट्टी लेकर आया तो दूल्हे के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। इसके बाद विरोध करने पर मामला गीडा थाना पर पहुंच गया। कई घंटों की चली बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के सामान की वापसी और नुकसान की भरपाई पर सहमति जताई। शादी कैंसिल हो गई। इसके बाद समझौता कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।