Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतGeneral Knowledge Exam Organized by SDM Kalanagar at Madhotanda Gomti Origin

सामान्य ज्ञान परीक्षा में शेरपुरकलां की खदीजा ने मारी बाजी

माधोटांडा गोमती उदगम स्थल पर कलीनगर एसडीएम की पहल पर सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। इसमें 32 विद्यालयों के 883 छात्रों ने आवेदन किया। शेरपुरकलां की खदीजा सईद ने पहला स्थान प्राप्त किया। अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 12 Sep 2024 07:50 PM
share Share

माधोटांडा गोमती उदगम स्थल पर कलीनगर एसडीएम की पहल पर सामान्य ज्ञान परीक्षा कराई गई। इसमें कई कालेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। परीक्षा का मूल्यांकन होने के बाद परिणाम घोषित किया गया। इसमें शेरपुरकलां के राजकीय माडल बालिका इंटर कालेज में पढ़ने वाली कक्षा पांच की छात्रा खदीजा सईद को पहला स्थान मिला। अन्य छात्रों ने भी स्थान पाया गया। एसडीएम कलीनगर की तरफ से स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मां गोमती उदगम स्थल पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन किया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 32 विद्यालयों के 883 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इनमें 31 विद्यालयों के 807 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में प्रतिभाग किया गया। समान्य ज्ञान परीक्षा के लिए लिए पांच केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा के दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण किया और सकुशल परीक्षा संपन्न कराई। इसके बाद परीक्षा कापियों का मूल्यांकन किया गया। परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ तो स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। परीक्षा में शेरपुरकलां के राजकीय माडल बालिका इंटर कालेज की छात्रा खदीजा सईद को पहला, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूरनपुर के लक्ष्य प्रताप सिंह को दूसरा और मिशन पब्लिक स्कूल नबाबगंज बरेली के प्रवीन कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा वीके पब्लिक स्कूल के नवदिया सुल्तानपुर के अक्षत सिंह, आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर की ईशा राठौर, आवेश सिंह, पीयूष यादव, आदित्य यादव, आर्यन सैनी, अभिराज मिश्र, मिशन पब्लिक स्कूल नबाबगंज के स्वप्निल गंगवार, आयुष गंगवार, सरस्वती विद्या मंदिर के साकेत प्रताप सिंह, ईशर अकादमी भोपतपुर की अनुष्का, सेंट जोसेफ पूरनपुर के धीरेंद्र प्रताप गौतम, फरहा नाज, गुरुनानक इंका माधोपुर इटौरिया के अमन, एसवी सर्वोदय इंका फुल्हर के विकास को प्रतियोगिता में स्थान पाया। प्रथम, द्वितीय, तृतीय व अन्य स्थान प्राप्त करने वालों में पुरस्कृत किया गया। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मां गोमती ज्ञान उत्सव व सामान्य ज्ञान परीक्षा का उद्देश्य कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों में संस्कृति एवं पर्यावरण संबंधी जागरूकता में वृद्धि व प्रोत्साहन करना रहा। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें