जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज की छत का काम पूरा
इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर कई माह से अधूरे पड़े फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। आने वाले समय में प्लेटफार्म नंबर...
पीलीभीत। हिन्दुस्तान संवाद
इज्जतनगर मंडल के पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर कई माह से अधूरे पड़े फुट ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है। आने वाले समय में प्लेटफार्म नंबर एक से जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी।
वर्ष 2016 में पीलीभीत स्टेशन से ब्राडगेज की ट्रेनों का शुभारंभ तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने किया था। पहली टे्रन पीलीभीत से बरेली सिटी के बीच रवाना की गई गई थी। इसके बाद पीलीभीत से टनकपुर के लिए ट्रेन रवाना की गई थी। प्लेटफार्म नंबर एक से दो, तीन, चार के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया गया था। ओवरब्रिज के कुछ हिस्से और रेंप पर छत नहीं डाली गई थी। अब रैंप और फुटओवरब्रिज पर छत डालने का काम पूरा कर लिया गया है। इससे यात्रियों को आवागमन में आसानी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।