इंजन चोरी, पुलिस को दी गई तहरीर
Pilibhit News - गजरौला के कस्बे में गुड्डी देवी के परिवार का इंजन, जिसकी कीमत 35 हजार रुपए है, रात में चोरों द्वारा चुरा लिया गया। सुबह जब परिवार जागा, तो इंजन गायब था। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 6 May 2025 05:30 PM

गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र के कस्बे में गुड्डी देवी पत्नी बाबू गिरी परिवार सहित रहते हैं। हाईवे किनारे उनका मकान बना हुआ है। परिवार के सभी लोग खाना खाकर सो गए और दरवाजे पर बाहर सिंचाई के लिए इंजन रखा हुआ था। जिसकी कीमत लगभग 35 हजार रुपए है। बीती रात चोरों ने उनका इंजन चोरी कर लिया। परिजन सुबह पांच बजे जागे तो इंजन गायब हो गया। परिजनों के मुताबिक उनका इंजन चोरी हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष गजरौला जगदीप सिंह मलिक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।