Lawyer Attacked in Madhola Area Over Minor Altercation Case Filed Against Four मामूली कहासुनी में अधिवक्ता को पीटा, चार पर केस, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsLawyer Attacked in Madhola Area Over Minor Altercation Case Filed Against Four

मामूली कहासुनी में अधिवक्ता को पीटा, चार पर केस

Moradabad News - मझोला थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने अधिवक्ता धमेंद्र कुमार शर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 16 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
मामूली कहासुनी में अधिवक्ता को पीटा, चार पर केस

मामूली कहासुनी में दबंगों ने मझोला थाना क्षेत्र में अधिवक्ता को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए। अधिवक्ता की तहरीर पर मझोला पुलिस ने दो नामजद समेत चार आरोपियों पर केस दर्ज किया है। मझोला थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर 5बी निवासी धमेंद्र कुमार शर्मा पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे वह बच्चों के लिए बिस्कुट और ब्रेड खरीदने गए थे। आरोप लगाया कि उसी समय पास में ही दूध की डेयरी चलाने वाला अंकुर भारद्वाज बदतमीजी करने लगा।

उसके साथ दो और युवक भी थे। अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार के अनुसार उन्होंने आरोपियों कहा कि इस तरह बदतमीजी क्यों कर रहे है, जबकि मैं आप लोगों को जानता तक नहीं हूं। इस पर आरोपी गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दिए। बाइक की चाबी निकाल कर फेंक दिया। पीड़ित धमेंद्र कुमार ने कॉल करके अपने भाई गौरव शर्मा को बुलाया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। आरोपियों के साथ गुड्डू सैनी भी शामिल था। बाद में घायल अधिवक्ता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के महासचिव अभिषेक भटनागर और अन्य अधिवक्ता भी जिला असपताल पहुंच गए। इस संबंध में एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अंकुर भारद्वाज, गुड्डू सैनी और दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।