DM Sanjay Kumar Singh Inspects Under-Construction ARTO Office Building in Bithoura Kala 10.94 करोड़ से बन रहा एआरटीओ कार्यालय का निर्माण अधूरा, डीएम नाराज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsDM Sanjay Kumar Singh Inspects Under-Construction ARTO Office Building in Bithoura Kala

10.94 करोड़ से बन रहा एआरटीओ कार्यालय का निर्माण अधूरा, डीएम नाराज

Pilibhit News - डीएम संजय कुमार सिंह ने बिठौरा कलां में परिवहन विभाग के निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में देरी पर उन्होंने नाराजगी जताई और तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकांश कार्य पूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 17 May 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
10.94 करोड़ से बन रहा एआरटीओ कार्यालय का निर्माण अधूरा, डीएम नाराज

डीएम संजय कुमार सिंह ने पूरनपुर रोड स्थित बिठौरा कलां में परिवहन विभाग के निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस परियोजना की लागत 10.94 करोड़ है। निर्माण कार्य आवास विकास परिषद करा रहा है। डीएम ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माण कार्य काफी विलंब से चल रहा हैं, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने डीएम को बताया कि भवन निर्माण का अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि बाउंड्री वाल का कार्य 110 मीटर अपूर्ण है।

मिट्टी भराव का कार्य अधूरा है। मुख्य मार्ग से कार्यालय आने वाले संपर्क मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य अपूर्ण है। अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य के लिए आवंटित धनराशि में 18 प्रतिशत जीएसटी के स्थान पर 12 प्रतिशत जीएसटी की प्राप्ति हुई थी। इस प्रकार 6 प्रतिशत अंतर धनराशि 51.26 लाख रुपए अभी संस्था को अप्राप्त हैं। जिससे कुछ कार्य अपूर्ण रह गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।