Child Help Line Reunites Missing Boy with Family After Eight Months आठ महीने से बिछड़े बालक को परिवार मिलेगा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsChild Help Line Reunites Missing Boy with Family After Eight Months

आठ महीने से बिछड़े बालक को परिवार मिलेगा

Pilibhit News - चाइल्ड हेल्पलाइन की बेहतर कार्य प्रणाली के चलते आठ महीने से बिछड़े बालक को उसका परिवार मिलेगा। इस संबंध में कार्यवाही पूरी कर ली गई।पिछले वर्ष सितंब

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 14 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
आठ महीने से बिछड़े बालक को परिवार मिलेगा

चाइल्ड हेल्पलाइन की बेहतर कार्य प्रणाली के चलते आठ महीने से बिछड़े बालक को उसका परिवार मिलेगा। इस संबंध में कार्यवाही पूरी कर ली गई। पिछले वर्ष सितंबर महीने में चाइल्ड हेल्पलाइन इकाई पीलीभीत को थानाजहानाबाद क्षेत्र से एक लापता की स्थिति में बालक मिलने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने अग्रिम कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष बालक को प्रस्तुत किया था, तब बालक अपना पता नहीं बता पाया था। इस कारण बालक को बाल कल्याण समिति के आदेश पर राजकीय बालग्रह जनपद मथुरा में आवासित कर दिया गया था। जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता के निर्देशन में आठ महीना बीत जाने के बाद चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक निर्वान सिंह और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक का पता ट्रेस कर लिया। बालक उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी का रहने वाला है। आज बालक की माता बाल कल्याण समिति पीलीभीत के समक्ष प्रस्तुत हुई और बालक को अपनी अभिरक्षा में लेने का आग्रह किया। बाल कल्याण समिति ने बालक से संबंधित समस्त दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए राजकीय बाल गृह जनपद मथुरा के अधीक्षक को आदेशित किया कि बालक को उसकी सगी माता के सुपुर्द कर दिया गया है। बालक को आठ माह बाद मिलने की लालसा से बालक की माता की आंखों में खुशी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे। बालक की माता ने सीडब्ल्यूसी को बताया कि बालक का मानसिक संतुलन कभी-कभी ठीक नहीं रहता है, जिस कारण वह अक्सर घर से भाग जाता है और वह भाग कर अपने परिजनों की जानकारी भी छिपा लेता है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।