माला नदी पर पुल निर्माण ने पकड़ी रफ्तार, बढ़ेगी सहूलियत
Pilibhit News - मकरंदपुर रोशन सिंह गांव में माला नदी पर पुल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा और उनके पुत्र विवेक वर्मा की कोशिशों से पुल निर्माण की मंजूरी मिली। मई में शुरू हुआ यह...
मकरंदपुर रोशन सिंह गांव में माला नदी पर बनाए जा रहे पुल का निर्माण कार्य अब तेजी से शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि अगले साल में बारिश से पहले जनता को पुल की सौगात मिल जाएगी। तहसील क्षेत्र के गांव मकरंदपुर रोशन सिंह में माला नदी पर पुल निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही थी। जिसको लेकर पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने पैरवी की। बाद में उनके पुत्र विवेक वर्मा ने पुल निर्माण को अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मान कर शासन में पैरवी शुरू कर दी। तब पुल निर्माण की शासन स्तर से मंजूरी मिली। पुल निर्माण कार्य पिछले दिनों मई में शुरू हुआ था। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि राशिद खान ने पुल निर्माण के लिए पिलर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। पर बाद में बारिश के सीजन में नदी में जलस्तर बढ गया और काम रुक गया। अब नदी का जलस्तर कम होने से दुबारा निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।