Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतAllegations of Mismanagement in Water Pipeline Installation Under Jal Jeevan Mission in Simaria

सड़क पर पाइप लाइन बिछाने में मनमानी, ग्रामीणों में आक्रोश

ग्राम पंचायत सिमरिया, ताल्लुक अजीतपुर बिल्हा में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। ठेकेदार पर आरोप है कि सड़क खोदने के बाद उसे ठीक से नहीं भरा जा रहा है और कई घरों तक पाइप लाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 7 Sep 2024 08:48 PM
share Share

पूरनपुर/घुंघचाई। ग्राम पंचायत सिमरिया ताल्लुक अजीतपुर बिल्हा में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे पाइप लाइन बिछाने के कार्य में ठेकेदार पर मनमानी का आरोेप है। आरोप है कि सड़क को खोदकर पाइन लाइन डालने के बाद उसे छोड़ दिया जाता है। मुख्य सड़क से जिन लोगों के घर कुछ दूर हैैं उनके घर तक पाइप लाइन नहीं डाली जा रही हैै। वहीं घर के आंगन तक पाइप न पहुंचाने से भी ग्रामीणों ने आक्रोश है। शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में हर घर जल जीवन मिशन के तहत ओवरहेड टेंक का निर्माण के साथ पाइप लाइन भी बिछाई जा रही है। ग्राम पंचायत सिमरिया ताल्लुक अजीतपुर बिल्हा में पिछले कई दिन से पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा हैै। आरोप हैै कि इसमें ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही हैै। सड़क को खोदकर पाइप डालने के बाद उसे बराबर नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ रही हैे। गांव के मुख्य मार्ग से लोगों के घर के अंदर तक पहुंचने वाली पानी की पाइप घर से काफी पहले ही लगा दी जाती हैै। घर के आंगन तक भी पाइप न डालने से ग्रामीणों की नोक झोक होती रहती है। उनका का कहना है कि दो सौै मीटर खोदाई के बाद पाइपलाइन डालकर उसको बराबर किया जाना चाहिए लेकिन ठेकेदार द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा हैै। लोग अपने घर के सामने खुदी पड़ी सड़क को खुद सही करने को मजबूर हैं। गांव के सुनील वर्मा, रघुराई, सुशील, ओमप्रकाश, मुनीश, अशोक आदि ने सही से पाइप लाइन डालने और खोदी सड़क को लाइन बिछाने के तुरंत बाद सही करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें