Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीत18-Year-Old Student Killed in High-Speed Car Accident in Mohanpur

कार की टक्कर से किताबें लेने जा रहे छात्र की मौत

किताबें लेने जा रहे छात्र को अनियंत्रित कार ने टक्कर मारी। हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों में कोहराम मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 2 Sep 2024 07:23 AM
share Share

किताबें लेने जा रहे छात्र को अनियंत्रित गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे सीएचसी के बाद जिला अस्पताल भिजवाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहनपुर जप्ती निवासी अमित 18 वर्ष पुत्र फूलचंद पासवान नगर के एक इंटर कॉलेज में 10वीं का छात्र है। रविवार पड़ोस के गांव सबलपुर में अपने एक मित्र के घर से किताबें लेने जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से हाईवे पर पहुंचा। तभी पूरनपुर की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार उछलकर कर बोनट पर आ गिरा तेज धमाके की आवाज सुनकर कई ग्रामीण और राहगीर पहुंच गए। लहू लुहान हालत में उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई पुष्पेंद्र विशाल सौरभ और इकलौती बहन पर होकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें