ऑनलाइन गेमिंग को लेकर धोनी, रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटरों के खिलाफ हाईकोर्ट में PIL, क्या आरोप
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर कई मशहूर क्रिकेटरों और फिल्म अभिनेताओं के खिलाफ पीआईएल दायर की गई है। धोनी, रोहित शर्मा समेत इन क्रिकेटरों पर ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी को बढ़ावा देने का आरोप है।

ऑनलाइन गेमिंग के कारण कई नौजवानों ने अपनी जांन गवां दी है। कुछ लोगों को भले ही इससे फायदा हुआ है लेकिन लाखों लोग खासकर नौजवान और कई किशोर इसमें फंसकर बर्बाद भी हो रहे हैं। इसी को लेकर मामला हाईकोर्ट पहुंचा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के बढ़ते चलन पर अंकुश लगाने के लिए जनहित याचिका दाखिल की गई है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, बल्लेबाज शिखर धवन, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और अभिनेता ऋतिक रोशन सहित कई मशहूर हस्तियों पर देश के युवाओं और नाबालिगों को ऑनलाइन गेमिंग में सट्टा लगाने के लिए उकसाने का आरोप है। क्रिकेटरों के साथ ही कई अभिनेताओं पर भी ऐसा ही आरोप लगाया गया है। याचिकाकर्ता गणेश मणि त्रिपाठी ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ऑनलाइन गेमिंग और इसके प्रचार पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
याचिका में कहा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी की गिरफ्त में फंसकर युवा और नाबालिग गाढ़ी कमाई खो रहे हैं। याचिका में न्यायालय से ऑनलाइन गेमिंग माई-11 सर्कल व ड्रीम-11 पर कार्रवाई करने के लिए डीएम प्रयागराज, केंद्र- राज्य सरकार व अन्य को निर्देश देने की मांग की गई है। साथ ही क्रिकेटरों व अभिनेताओं पर विज्ञापन के जरिए युवाओं व नाबालिगों को ऑनलाइन गेमिंग/जुआ/सट्टा के लिए उकसाने के संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि मशहूर क्रिकेटर व अभिनेता अपनी लोकप्रियता और प्रभाव से युवाओं, खासकर नाबालिगों को ऑनलाइन गेमिंग की ओर आकर्षित कर रहे हैं। इससे नाबालिग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं, वहीं उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इसका गहरा प्रभाव पड़ रहा है।
पीआईएल में इन क्रिकेटरों-अभिनेताओं का नाम
क्रिकेटर रिंकू सिंह अलीगढ़, रवींद्र जडेजा गुजरात, नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब, मोहम्मद सिराज मुंबई, यशश्वी जायसवाल भदोही (यूपी), सूर्य कुमार यादव मुंबई, रितुराज गायकवाड़ पुणे, शुभमन गिल पंजाब, यजुवेंद्र चहल हरियाणा, हार्दिक पांड्या गुजरात, महेंद्र सिंह धोनी झारखंड, शिखर धवन गुड़गांव, ऋषभ पंत नई दिल्ली, श्रेयश अय्यर मुंबई, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल बंगलूरू, आर अश्विन चेन्नई के अलावा अभिनेता रणवीर कपूर व ऋतिक रोशन मुंबई के साथ ही भवित सेठ व हर्ष जैन को फाउंडर ड्रीम 11, भविन पांड्या व त्रिविक्रमण थंपी को फाउंडर माई 11 सर्कल को प्रतिवादी बनाया गया है।