Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Made a record by scoring 55 percent marks in UP Board DM honored the whole family

यूपी बोर्ड में 55% अंक हासिल करके भी बना दिया रिकॉर्ड, डीएम ने पूरे परिवार को किया सम्मानित

यूपी के बाराबंकी में 55 प्रतिशक अंकों के साथ हाईस्कूल पास करने वाले छात्र ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। इस रिकॉर्ड की जानकारी मिलने पर डीएम ने छात्र और उसके परिवार को सम्मानित किया है।

Yogesh Yadav बाराबंकी भाषाMon, 5 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड में 55% अंक हासिल करके भी बना दिया रिकॉर्ड, डीएम ने पूरे परिवार को किया सम्मानित

यूपी के बाराबंकी में हाईस्कूल के एक छात्र ने 55 प्रतिशत अंकों के साथ बोर्ड का एग्जाम पास कर अनोखा रिकॉर्ड बना दिया है। रिकॉर्ड भी ऐसा कि आजादी के बाद 77 सालों में कोई नहीं बना सका था। सुनने में यह भले ही अजीब लगे लेकिन हकीकत है। रामसनेहीघाट स्थित निजामपुर गांव में आजादी के बाद 77 साल के इतिहास में पहली बार किसी छात्र ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिला प्रशासन ने इस उपलब्धि के लिए छात्र और उसके परिवार को सम्मानित किया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के बनीकोंडर विकासखंड स्थित निजामपुर गांव में 15 वर्षीय छात्र रामकेवल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की हाईस्कूल की परीक्षा में 55 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की है। त्रिपाठी ने बताया कि यह कामयाबी इसलिए खास है क्योंकि वर्ष 1947 में आजादी के बाद से इस गांव में कोई भी छात्र हाईस्कूल की परीक्षा पास नहीं कर पाया था।

ये भी पढ़ें:मुफ्त राशन का बढ़ेगा दायरा, योगी सरकार का अभियान, एक-एक गरीब का बनेगा कार्ड

उन्होंने बताया कि रामकेवल ने हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण कर गांव के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहद पिछड़े करीब 300 लोगों की आबादी वाले इस गांव में लगभग सभी लोग दलित वर्ग के हैं। इसकी जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने छात्र रामकेवल और उसके माता-पिता को जिला मुख्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया। रामकेवल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि उसे बचपन से ही पढ़ने-लिखने का शौक था लेकिन गरीबी के कारण उसे मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।

उसने कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके मिले पैसों से अपनी कॉपी-किताब खरीदता और स्कूल की फीस जमा करता था। उसने बताया कि वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा है लिहाजा परिवार के खर्च का बोझ भी उसे उठाना पड़ता है। वह शादियों के समय रात में बारात में लाइट उठाने का काम करता है और जब जब शादियों का सीजन नहीं होता तो वह अपने पिता के साथ जाकर मजदूरी करता है।

रामकेवल ने कहा कि दिनभर के काम के बाद रात में वह अपने छप्पर के नीचे सोलर लाइट की रोशनी में पढ़ाई करता है और उसकी ख्वाहिश इंजीनियर बनने की है। छात्र ने बताया कि उसे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने सम्मानित किया और उसकी आगे की पढ़ाई की फीस माफ करने की घोषणा भी की।

रामकेवल के पिता जगदीश मजदूरी करते हैं जबकि मां पुष्पा एक प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का काम करती हैं। गांव के लोग रामकेवल की इस सफलता से बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले वक्त में गांव के और भी बच्चे उसी के नक्शेकदम पर चलते हुए आगे बढ़ेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें