Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़person earning 300 did business 2 million 32 crore Income Tax sent notice 114 crore to Zari artisan in bareilly

300 कमाने वाले ने किया 2.32 अरब का कारोबार, आयकर ने जरी कारीगर को भेजा 114 करोड़ का नोटिस

  • यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिन का 300 से 400 रुपये कमाने वाले एक जरी कारीगर ने दो अरब 32 करोड़ का कारोबार कर डाला। अब आयकर ने जरी कारीगर पर शिकंजा कसा और उसे 114 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 26 Oct 2024 03:01 PM
share Share

यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिन का 300 से 400 रुपये कमाने वाले एक जरी कारीगर ने दो अरब 32 करोड़ का कारोबार कर डाला। अब आयकर ने जरी कारीगर पर शिकंजा कसा और उसे 114 करोड़ रुपये का नोटिस भेज दिया। मजे की बात ये है कि आयकर ने जिस जरी कारीगर को अरबों के कारोबार करने को लेकर नोटिस भेजा है, उसे कारोबार और लेनदेन की जानकारी ही नहीं है। अफसरों ने जांच-पड़ताल कराई तो मामला दंग कर देने वाला निकला। दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने बरेली के जरी कारीगर फूल मियां के दस्तावेज ले लिए और उसके नाम पर दिल्ली में कंपनी बना ली। कंपनी ने इस बीच 2.32 अरब रुपये का कारोबार कर लिया। आयकर विभाग से टैक्स चोरी का नोटिस मिलने पर मामले का खुलासा हुआ तो आरोपी जरी कारीगर को धमकी देने लगे। इस पर उसने एसपी सिटी मानुष पारीक से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

दस्तावेज लेकर नौकरी लगवाने की कही थी बात

किला के मोहल्ला कंघी टोला निवासी जरी कारीगर फूल मियां ने बताया कि वह गरीब और कक्षा पांच तक पढ़ा है। यहां जरी के काम में परेशानी आने पर वह लुधियाना चला जाता था। मोहल्ले का ही गुड्डू सुंदर उर्फ उवैश तीन-चार बार दुबई जा चुका है, इस वजह से वर्ष 2018 में उन्होंने भी उससे दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही। इस पर गुड्डू ने उन्हें जसौली निवासी नन्हें उर्फ सुहैल से मिलवाया। दोनों ने उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटो लेकर कुछ कागजों पर साइन कराए और बताया कि दिल्ली में उन्होंने अपने बॉस आसिफ से उसकी नौकरी की बात कर ली है। इसके बाद वे लोग उन्हें टालमटोल करने लगे।

पांच फरवरी को उन्हें आयकर विभाग दिल्ली से नोटिस मिला, जिसमें उनके आधार पर दो अरब 32 करोड़ 21 लाख 22 हजार 861 रुपये का कारोबार होने की बात कही गई थी। आरोपियों ने दिल्ली में हाई क्वाउड इंपेक्स नाम से उनके दस्तावेजों पर कंपनी खोलकर यह कारोबार किया और टैक्स चोरी की। इस बारे में उन्होंने आरोपियों से बात की तो सबकुछ ठीक कराने का आश्वासन दिया और फिर धमकी देने लगे। इस पर उन्होंने एसपी सिटी मानुष पारीक से शिकायत कर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना किला में रिपोर्ट लिखाई है।

मुनाफे का झांसा देकर एक लाख की ठगी

शेयर मार्केट में निवेश के जरिये मुनाफे का झांसा देकर आगरा में राम विहार फेस-2 देयोरी रोड निवासी विपिन अग्निहोत्री व उसके साथियों ने एजाजनगर निवासी गुल मोहम्मद से एक लाख रुपये की ठगी कर ली। उन्होंने थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है। गुल मोहम्मद का कहना है कि उनकेएक परिचित ने बताया कि वी श्योर इंडिया मंडी ट्रेड बिजनेस नाम की कंपनी चल रही है, जो एक लाख रुपये का निवेश करने पर प्रतिदिन पांच-दस हजार रुपये का मुनाफा देती है। इस पर उन्होंने गूगल पर जाकर कंपनी के बारे में जानकारी लेकर उसके मालिक विपिन अग्निहोत्री से बात की। विपिन ने बताया कि वह शेयर मार्केट में निवेश करके यह मुनाफा देता है। इस पर उन्होंने भी विपिन के कहने पर उसके भेजे क्यूआर कोड पर 99 हजार 900 रुपये भेज दिए। दो-तीन दिन में उसने करीब सात हजार रुपये उन्हें दिए और फिर रकम भेजनी बंद कर दी। जब उन्होंने विपिन को फोन किया तो उसने बाकी रकम भूल जाने की बात कही। इस पर उन्हें ठगी की जानकारी हुई और फिर पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें