Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़pension of retired teachers employees up will increase benefit of 3 percent increase in basic

यूपी के डेढ़ लाख रिटायर शिक्षकों-कर्मचारियों की बढ़ जाएगी पेंशन, बेसिक में 3% वृद्धि‍ का मिलेगा लाभ ‍

  • इसके तहत संबंधित अवधि के दौरान 30 जून को रिटायर हुए शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को पहली जुलाई से उनके मूल वेतन का तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इससे हर महीने इनकी पेंशन में डेढ़ से चार हजार रूपये तक बढ़ जायेंगे। पारिवारिक पेंशनरों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, लखनऊ। अजीत कुमारSun, 29 Sep 2024 06:02 AM
share Share

Pension News: वर्ष 2006 से 2014 के बीच 30 जून को रिटायर हुए यूपी के डेढ़ लाख से अधिक शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों के लिए अच्‍छी खबर है। उनकी पेंशन बढ़ने वाली है। उन्‍हें नोशनल वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इसके तहत संबंधित अवधि (नौ वर्षों) के दौरान 30 जून को रिटायर हुए शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मियों को पहली जुलाई से उनके मूल वेतन (बेसिक सैलरी) का तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। इससे इनकी पेंशन में प्रतिमाह डेढ़ से चार हजार रूपये तक बढ़ जायेंगे। पारिवारिक पेंशनरों को भी इसका लाभ मिलेगा।

इस संबंध में शासन के आदेश पर शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश का वास्तविक लाभ 12 जून 2024 से मिलेगा और इससे जुड़े किसी भी प्रकार के एरियर का कोई भुगतान नहीं होगा। आदेश के अनुसार यह नई व्यवस्था पहली जनवरी 2006 से प्रभावी छठा वेतन आयोग के अनुक्रम में लागू की गई है। आयोग की संस्तुति थी कि वार्षिक वेतन वृद्धि पहली जुलाई से दी जायेगी। ऐसे में शिक्षक हों या शिक्षणेत्तर कर्मचारी दोनो को ही इसका लाभ मिलेगा बस शर्त यह है कि 30 जून से अगले 30 जून के मध्य न्यूनतम छह माह (180 दिन) काम किया हो।

पेंशन के साथ ग्रेच्यूटी पर भी मिलेगा लाभ

33 साल की सेवा पर साढ़े सोलह महीने का मूल वेतन तथा महंगाई भत्ते की राशि को जोड़कर जो धनराशि होती है वह ग्रेच्यूटी की राशि होती है। ऐसे में साढ़े सोलह माह के एक वेतन वृद्धि के आधार पर ग्रेच्यूटी की राशि भी बढ़ जायेगी जिसका लाभ पेंशनरों को अलग से मिलेगा। चूंकी जो शिक्षक 60 वर्ष की सेवा पर रिटायर होते हैं उन्हें ही ग्रेच्यूटी का लाभ मिलता है लिहाजा वेतन वृद्धि व ग्रेच्यूटी की राशि में वृद्धि का लाभ भी 60 वर्ष पर सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को मिलेगा।

पूर्व में 30 जून को ही रिटायर होते थे शिक्षक

पूर्व में पहली जुलाई से 30 जून तक शैक्षिक सत्र होता था लिहाजा शिक्षकों को पूरे सत्र का लाभ मिलता था और वे 30 जून को ही रिटायर होते थे। यह व्यवस्था वर्ष 2014 तक चली। 31 मार्च 2015 से शैक्षिक सत्र पहली अप्रैल से प्रारम्भ होने लगा। एक जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग की संस्तुतियां लागू हुई उसमें शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पहली जुलाई और पहली जनवरी को वर्ष में दो बार वेतन वृद्धि की व्यवस्था लागू हो गई।

शिक्षक संगठनों ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने इस आदेश का स्वागत किया है। संगठन के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओंम प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि उनका संगठन लम्बे समय से इसकी मांग कर रहा था। अब जाकर सरकार ने उसे पूरा किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें