Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Panchayat got two sisters married to their lovers in temple

पंचायत ने प्रेमियों संग दो बहनों की मंदिर में कराई शादी, मां ने लिखाई भगा कर ले जाने की रिपोर्ट

  • बरेली में दो किशोरियों मंदिर में अपने-अपने प्रेमी संग शादी कर ली। वहीं इस मामले में लड़कियों की मां ने उनके प्रेमियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 02:41 PM
share Share

यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो किशोरियों द्वारा अपने प्रेमियों के साथ मंदिर में शादी रचाने के बाद लड़कियों की मां ने प्रेमियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

थाना सिरौली की चौकी नबाबपुरा के गांव पिपरिया वीरपुर में दो बहनों, जिनमें से एक को गांव के ही किशोर राहुल से, जबकि दूसरी को बदायूं के गांव दौलतपुर के किशोर अमन से प्यार हो गया। चारों की प्रेम कहानी बखूबी चलती रही। तीन दिन पहले दोनों बहनों ने अपने परिजनों से शादी की जिद की, लेकिन उनकी मां नहीं मानी। काफी देर तक गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अंत में मामला पंचायत में पहुंचा। जहां फैसला हुआ कि चारों की मंदिर में शादी करा दी जाए। 

इस पर ग्रामीणों ने चारों को गांव के मंदिर में ले जाकर उनकी शादी करा दी। शादी के बाद दोनों किशोरियां अपने पति के साथ चली गईं। इस घटना से नाराज लड़कियों की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि राहुल और अमन उसकी बेटियों को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गए हैं। बेटियां घर से जेवर और नकदी भी ले गई हैं। इस मामले में गांव के नन्हे, रिंकू और अमरपाल समेत दो किशोरों के खिलाफ भगाने में शामिल होने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। दोनों नाबालिग जोड़ों की शादी गांव और आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

दोनों लड़कियां और लड़कें नाबालिग

पिपरिया वीरपुर में पंचायत ने दो नाबालिग लड़कियों की शादी करा दी। दोनों बहनों में से एक की उम्र 16 और दूसरी की 14 साल बताई जा रही है। इतना ही नहीं जिन लड़कों से उनकी शादी कराई गई है, वे भी बालिग नहीं हैं। लड़कियों की मां ने दोनों लड़कों समेत गांव के तीन अन्य लोगों के खिलाफ भगाने में मदद करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें