ट्रांसफार्मर में लगी आग, 15 घंटे तक बिजली रही गुल
Orai News - उरई के मोहल्ला शिवपुरी में शुक्रवार रात ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के कारण आग लग गई। मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन पूरी रात बिजली नहीं आने से लोग परेशान रहे। 15 घंटे बाद, मरम्मत के बाद...

उरई, संवाददाता। मोहल्ला शिवपुरी में रखे ट्रांसफार्मर में ओवरलोड के कारण शुक्रवार की देर रात हीट अधिक होने से आग लग गई। देखते ही देखते लपटें धू धू कर उठने लगी। किसी तरह मोहल्ले के लोगों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद पूरी रात मोहल्ले के लोग अंधेरे में डूबे रहे। जबकि दूसरे दिन बिजली न आने से पेयजल के लिए लोग एक-एक बूंद पानी को तरसते रहे। 15 घंटे बिजली बंद रहने से मोहल्ले में हाहाकार मचा रहा। शुक्रवार की देर रात 11 बजे मोहल्ला शिवपुरी में रखा ट्रांसफार्मर बढ़े लोड के कारण गर्म हो गया और उसमें आग लग गई।
ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बिजली विभाग को सूचना देने के बाद कर्मचारियों और मोहल्ले के लोगों ने ट्रांसफार्मर से आग बुझाई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर में खराबी से पूरी रात मोहल्ले के लोगों को बिजली आपूर्ति नहीं मिली और भीषण गर्मी में पसीने से डूबे हलकान रहे। वहीं बिजली गुल होने से शनिवार को सुबह लोगों के सामने पेयजल की समस्या गहरा उठी। बिना बत्ती के पानी न आने से लोग पेयजल के लिए इधर उधर भटकते रहे। मरम्मत के बाद शनिवार की दोपहर 2 बजे 15 घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर लोगों को राहत मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।