Awareness Program on Heat Wave Conducted at Madhura Primary School सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को लू से बचाव की दी जानकारी, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAwareness Program on Heat Wave Conducted at Madhura Primary School

सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को लू से बचाव की दी जानकारी

फारबिसगंज के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में सुरक्षित शनिवार के तहत लू से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। फोकल शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने लू और गर्मी के प्रभावों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को लू से बचाव की दी जानकारी

फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के तिरसकुण्ड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला, मधुरा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार के तहत चौथा शनिवार के तहत लू से संबंधित जानकारी बच्चों को दी गई। इस मौके पर फोकल शिक्षक रिंकू कुमार पासवान ने कहा कि गर्मी महीने में लंबे समय तक अधिक तापमान की स्थिति को लूं गर्म हवा का चलना हीट वेव कहा जाता है। गर्म हवा के कारण लू लगने की संभावना ज्यादा होती है । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जब तापमान सामान्य से 4.5-6.5 डिग्री से ज्यादा हो तथा किसी स्थान का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो तो गर्म हवाएं लू की स्थिति मानी जाती है।

कहा कि अधिक गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है,ओर लू लगने पर शरीर का ताप बढ़ जाता है। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने कहा कि आज राष्ट्रमंडल दिवस एवं राष्ट्रीय भाई दिवस भी है। आइए संपूर्ण विश्व में मानवता के संदेश को उजागर करते हुए वसुधैव कुटुंबकम के भाव का संचार करें। कार्यक्रम को मुखिया प्रतिनिधि सह वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उद्यानंद मंडल,पीआरएस सतीश कुमार, एएनएम मंजुला कुमारी, स्वच्छता दूत दीपक कुमार मेहता,आंगनबाड़ी सेविका मीना टुडू,शिक्षाप्रेमी रवि रोशन,शिबू सोरेन,पंचायत समिति उपेंद्र कुमार सोरेन,मंगल मरांडी,मुंशी मरांडी,बाबूराम हेंब्रम आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।