Tragic Accident Young Man Killed by Speeding Dumper in Kalpi डंफर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, नीचे गिरे युवक के ऊपर से निकला डंपर, मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Accident Young Man Killed by Speeding Dumper in Kalpi

डंफर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, नीचे गिरे युवक के ऊपर से निकला डंपर, मौत

Orai News - कालपी में एक तेज रफ्तार डंफर ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे 19 वर्षीय शिवांग पांडेय गिरकर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:00 AM
share Share
Follow Us on
डंफर ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, नीचे गिरे युवक के ऊपर से निकला डंपर, मौत

कालपी। कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुर बाईपास निवासी चाचा अपने भतीजे के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर मंडी जा रहे थे। जैसे ही वह मंडी के पास पहुँचे तभी तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। इससे भतीजा नीचे गिर पड़ा इससे डंफर चालक उसके ऊपर से डंफर को लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डॉ ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इससे मृतक के परिजनों में मातम छा हुआ है। शुक्रवार को कालपी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलमपुर निवासी मणि शेखर अपने भतीजे शिवांग पांडेय 19 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर के साथ दोपहर को अपने घर से ट्रैक्टर ट्राली लेकर गल्ला मंडी जाने के लिये निकला था।

जैसे ही वह मंडी के पास हाइवे के कट से ट्रैक्टर मोड रहे था,तभी कानपुर से झांसी की ओर जा रहे तेज रफ्तार डम्फर ने पीछे से ट्रैक्टर की ट्राली में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर पर बैठा शिवांग उछलकर नीचे गिर गया और डम्फर उसके ऊपर से निकल गया। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुँची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबा प्रेम पांडेय, पिता चंद्रशेखर व छोटा भाई सत्यम इस घटना से दुखी हैं। शिवांग गल्ला मंडी में ट्रैक्टर किराये पर चलाता था। उसकी मां निधि अपने पुत्र की मौत की खबर सुनकर बदहवास ही गई है।फिलहाल परिजनों में बेटे की मौत से मातम छा गया। वही कोतवाली पुलिस के एसआई रणधीर सिंह मौके पर पहुचे और शव कोपोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।