Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईRoadways Bus Service to Religious Sites Suspended for Years Due to COVID-19

उरई में चार साल में धार्मिक स्थलों को जाने वाली बसें बंद

कई सालों से रोडवेज की धार्मिक स्थलों की बस सेवा ठप है। कोरोना के बाद संचालन शुरू नहीं हो पाया, जिससे लोगों को लग्जरी बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। 2019 में शुरू हुई सेवा एक साल बाद ही बंद हो गई, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 8 Sep 2024 06:29 PM
share Share

कई सालों से रोडवेज की धार्मिक स्थलों की बस सेवा ठप है। कोरोना के बाद से संचालन शुरू नहीं हो पाया। इससे हालात यह हैं कि बालाजी, कैला देवी, अजमेर और राजस्थान आने-जाने के लिए लोगों को लग्जरी बसों का सहारा लेना पड़ता है। जिससे लोगो को अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है। हालांकि कई बार उद्योग बंधुओं की मीटिंग में इस मसले को रखा गया। कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया, पर उसके बाद किसी ने ध्यान नहीं दिया। वर्ष 2019 में जिले के लोगों को बालाजी, अजमेर शरीफ, राजस्थान व कैला देवी की यात्रा कराने के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू की गई। अप-डाउन को मिलाकर करीब 12 बसों का संचालन किया गया। इससे जिले के लोगों को काफी राहत मिली थी। लोगों ने सोचा था कि इस बस सेवा से लग्जरी बसों का इंतजार नहीं करना पडेगा, लेकिन ज्यादा दिनों तक उसका लाभ नहीं मिल गया। अब इसे अधिकारियों की अनदेखी कहें या फिर लग्जरी वाहनों की हठधर्मिता की कि एक साल ही उसका संचालन हो पाया। उसके बाद 2020 में कोरोना संक्रमक आ गया और बसें जहां की तहां खड़ी हो गई। हालांकि कुछ समय बाद सामान्य स्थिति होने पर अन्य बसें दौड़ी, पर इनकी तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया। जब विभाग में पता किया गया तो कोई लोड फैक्टर तो कोई अंतर्राष्टीय परमिट खत्म होने से इन बसों को बंद करने की बात कही गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें