बस्ती से शराब दुकान हटाने की उठी आवाज
Orai News - कदौरा में, पड़ोसियों ने धार्मिक स्थलों के पास चल रही शराब की दुकानों को हटाने के लिए उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि ये दुकानें महिलाओं और युवतियों के लिए पूजा अर्चना में बाधा डाल...

कदौरा। धार्मिक स्थलों के समीप संचालित शराब की दुकानों को हटाने के लिए पड़ोसियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौप कर दुकान हटाने की गुहार लगाई है। शिकायतों को संज्ञान में लेकर सोमवार को एसडीएम ने मौके का निरीक्षण किया। नगर के हाईवे किनारे बड़ी माता मंदिर व बस्ती के वैष्णों माता मंदिर के पास देशी शराब की दुकान संचालित है। चूंकि नई दुकानों का आवंटन होने से मुहल्लेवासियों ने दुकान हटाने का बिगुल बजा दिया है। मुहल्ले वासी कई सालों से इन देशी शराब की दुकानों से परेशान है। नगर निवासी राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, प्रह्लाद कुमार, रवि प्रजापति, मिथुन कुमार, रानीदेवी, आत्माराम , राजेश कोरी, आदि ने उपजिलाधिकारी कालपी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि देशी शराब की दुकान नम्बर 1 जो कि हाईवे किनारे बस स्टैंड के पास संचालित है, वह दुर्गा मंदिर के समीप है। जिससे वह पर जाने वाली महिलाओं और युवतियों को नवरात्रि में पूजा अर्चना करने में दिक्कत होती है। शराबियों का जमावड़ा सुबह से ही लग जाता है। सोमवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह के साथ दोनों शराब ठेका पहुंचकर जांच पड़ताल की और शिकायत कर्ताओं से भी बात की। एसडी एम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।