आज से राशन वितरण, अंत्योदय कार्डधारकों को मिलेगी सस्ती चीनी
आज से उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन वितरण शुरू हो गया है। गेहूं, चावल और बाजरा का वितरण होगा। अंत्योदय कार्डधारकों को सस्ते दामों पर चीनी भी दी जाएगी। वितरण के तहत 14 किलो गेहूं, 19 किलो चावल और 2 किलो...
आज से उपभोक्ताओं को निशुल्क राशन वितरण होगा। गेहूं चावल के साथ ही बाजरा का भी वितरण होगा। साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों को सस्ते दामों पर चीनी दी जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी ने कोटेदारों को राशन वितरण के निर्देश दिए हैं। अन्त्योदय लाभार्थियों को, जिन उचित दर दुकानों पर अगस्त में वितरण के पश्चात अवशेष बाजरा का वितरण कराया जाएगा। अन्त्योदय कार्ड पर चावल के स्थान पर 02 किलो बाजरा प्रति कार्ड उपलब्धतानुसार वितरित किया जाएगा। अन्त्योदय योजनान्तर्गत प्रतिकार्ड 14 किलो गेहूं, 19 किलो चावल और 02 किलो बाजरा कुल 35 किलो राशन का वितरण किया जाएगा। बाजरा का स्टॉक समाप्त होने पर 14 किलो गेंहू और 21 किलो चावल का वितरण होगा। पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत चावल के स्थान पर प्रति यूनिट 01 किलो बाजरा मिलेगा। 02 किलो गेंहू, 02 किलो चावल व एक किलो बाजरा प्रति यूनिट उपलब्धतानुसार वितरित किया जाएगा। अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को जुलाई, अगस्त व सितम्बर की चीनी 03 किलो प्रतिकार्ड 18 रुपये प्रति किलो की दर से 54 किलो में वितरण किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।