Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईBank Parking Issues in Jalaun Consumers Demand Better Facilities

जालौन में बैंकों के पास नहीं अपनी पार्किंग, लोग सड़क पर खड़े करते वाहन

जालौन में बैंकों के बाहर पार्किंग की व्यवस्था न होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। वाहनों के सड़क पर खड़े होने से जाम की स्थिति बन रही है। उपभोक्ता बैंकों के उच्च अधिकारियों से पार्किंग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 17 Sep 2024 03:00 AM
share Share

जालौन। जालौन में संचालित बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था न होने से परेशानी होती है। एक ओर जहां बैंक के बाहर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति बनती है तो दूसरी ओर उपभोक्ताओं को भी अपने वाहन में नुकसान होने का भय बना रहता है। उपभोक्ताओं ने बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग बैंकों के आला अधिकारियों से की है। नगर में संचालित अधिकांश बैंक किराए के भवन में संचालित हो रहे हैं। किराए के भवनों में संचालित बैंकों के पास अपने उपभोक्ताओं के वाहन खड़े कराने के लिए पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। नगर में भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, इंडियन बैंक मुख्य शाखा, आर्यावर्त बैंक मंडी शाखा, इंडियन बैंक मंडी शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, एक्सिस बैंक आदि संचालित हो रहे हैं। इनमें से कुछ बैंक तो मुख्य मार्ग पर ही स्थित हैं। मुख्य मार्ग पर बैंक होने के बाद भी इन बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था न होने से उपभोक्ताओं को मजबूरन सड़क पर ही वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। सड़क पर वाहन खड़े करने से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है। भारतीय स्टेट बैंक के पास भवन के नीचे पार्किंग की जगह है तो भी उसका उपयोग नहीं होता है। बैंक में आने वाले उपभोक्ता अपने वाहन सड़क पर खड़े कर देते हैं। सड़क पर वाहन खड़े करने के कारण सड़क पर जाम लगता है तथा आवागमन प्रभावित होता है। पार्किंग की समस्या होने के बाद भी बैंकों के शाखा प्रबंधक इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बैंकों के उपभोक्ता हरिशंकर कुशवाहा, अतुल कुमार, संतोष याज्ञिक, मनोज रिछारिया, प्रवीण श्रीवास्तव आदि ने बैंकों के उच्चाधिरियों से बैंकों में उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें