Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़opportunity to buy land in kanpur township will be built on lands free from land mafia

यूपी के इस औद्योगिक शहर में घर बनाने का मौका, भू-माफिया से मुक्‍त जमीन पर निकले प्‍लॉट

  • भूमाफिया से मुक्त कराई गई जमीनों पर केडीए शहरवासियों को टाउनशिप बनाकर देगा। इससे आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। केडीए सागरपुरी विस्तार योजना में टाउनशिप बनाकर 108 भूखंड शहरवासियों को देगा। काम शुरू हो गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, कानपुरMon, 24 Feb 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस औद्योगिक शहर में घर बनाने का मौका, भू-माफिया से मुक्‍त जमीन पर निकले प्‍लॉट

Township in Kanpur: यूपी का औद्योगिक शहर कहे जाने वाले कानपुर में लंबे समय से घर बनाने के लिए भूखंड का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भूमाफिया से मुक्त कराई गई जमीनों पर केडीए शहरवासियों को टाउनशिप बनाकर देगा। इससे आशियाना बनाने का सपना देख रहे लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। केडीए सागरपुरी विस्तार योजना में टाउनशिप बनाकर 108 भूखंड शहरवासियों को देगा। इसका काम शुरू हो गया है। वहीं इंदिरा नगर और हाईवे सिटी में 95 भूखंड निकाले गए हैं। यह शहरवासियों को ई-ऑक्शन के जरिए मिलेंगे।

केडीए ने लंबे समय बाद शहरवासियों के लिए भूखंड बनाकर देने का निर्णय लिया है। इसके लिए गल्ला मंडी में केडीए सागरपुरी विस्तार योजना लाने जा रहा है। इसमे केडीए ने भूमाफिया से खाली कराई गई 15 हजार वर्गमीटर जमीन पर भूखंड बनाकर शहरवासियों को देगा। इसमे मध्यमवर्ग का विशेष ध्यान दिया गया है। उनको देखते हुए 60 और 72 वर्गमीटर के भूखंड निकाले जाएंगे। लखनऊ की कंपनी विस्तार टाउनशिप को विकसित करेगी। इसमें 200 वर्गमीटर के तीन कॉमर्शियल भूखंड भी निकाले जाएंगे। शहरवासियों को बेहतर माहौल देने के लिए दो पार्क भी विकसित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:7 फेरों से पहले दूल्‍हे की शर्मनाक मांग पर बवाल, दुल्‍हन के इनकार पर लौटी बारात

95 भूखंड लॉटरी के जरिए उपलब्ध कराए जाएंगे

केडीए ने भूमाफिया से खाली कराई गई जमीन पर इंद्रा नगर और हाईवे सिटी विस्तार योजना में 95 भूखंड निकाले हैं। यह सभी 225, 162, 112.50 वर्गमीटर के हैं। शहरवासियों को इसे ई-लाटरी के जरिए दिया जाएगा। ई-आक्शन के लिए पंजीकरण 24 फरवरी से 10 मार्च तक करना होगा। इसी दौरान बोली लगाई जा सकती है। इसमे दो कॉमर्शियल भूखंड भी निकाले गए हैं।

ये भी पढ़ें:शिक्षिका को पक्‍की नौकरी के नाम पर स्‍कूल मैनेजर ने दिया धोखा, 4 के खिलाफ केस

कानपुर विकास प्राधिकरण की बात

केडीए के सचिव अभय कुमार पांडेय ने बताया कि केडीए भूमाफिया से खाली कराई गई जमीनों पर भूखंड लोगों को देगा। इसके लिए सागरपुरी विस्तार योजना में काम शुरू हो गया है। इंद्रा नगर व हाईवे सिटी में भूखंड निकाल दिए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें