Online girlfriend extorted 12 lakh 50 thousand rupees young man in the name of investment इनवेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन गर्लफ्रेंड ने युवक से वसूले साढ़े 12 लाख, फिर मुकदमें में फंसाने की दी धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsOnline girlfriend extorted 12 lakh 50 thousand rupees young man in the name of investment

इनवेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन गर्लफ्रेंड ने युवक से वसूले साढ़े 12 लाख, फिर मुकदमें में फंसाने की दी धमकी

मेरठ में एक महिला साइबर ठग ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर 12.28 लाख रुपये ठग लिए। उसे सीबीआई और ईडी का भी डर दिखाया। अब युवक ने इसकी शिकायत थाने में की है।

Pawan Kumar Sharma मेरठSat, 24 May 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
इनवेस्टमेंट के नाम पर ऑनलाइन गर्लफ्रेंड ने युवक से वसूले साढ़े 12 लाख, फिर मुकदमें में फंसाने की दी धमकी

साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे है। नया मामला मेरठ से सामने आया है। जहां एक महिला साइबर ठग ने एक युवक को हनीट्रैप में फंसाकर पहले सोशल मीडिया पर दोस्ती की और फिर 12.28 लाख रुपये ठग लिए। उसे सीबीआई और ईडी का भी डर दिखाया। काफी परेशान होने के बाद पीड़ित ने शिकायत की, जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

ये मामला जानी क्षेत्र का है। ग्राम पांचली खुर्द के रहने वाले राजीव के पास 28 मार्च को अमाया चौधरी नामक एक फेसबुक एकाउंट से मैसेज आया। इसके बाद दोनों में दोस्ती होती गई। बातचीत के दौरान एक दिन महिला ने राजीव को फिनाल्टो ग्लोबल नामक एप्लीकेशन के बारे में बताया और इन्वेस्टमेंट के लिए राजी कर लिया। उसने राजीव का खाता खुलवा बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया। इसके बाद राजीव रुपया इंवेस्ट करने लगे। 11 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच करीब 12,28,500 रुपये इनवेस्ट करने के बाद जब राजीव को लाभ होना शुरु हो गया तो उन्होंने विड्राल का मन बनाया।

आवेदन करते ही रजिस्टर्ड ई मेल पर कंपनी का मैसेज आया कि अगर रकम निकालनी है तो 25 लाख रुपये टैक्स भरना होगा। महिला से संपर्क किया तो उसने भी ई मेल को सही बताया और रकम जमा करने की सलाह दी। विरोध पर महिला ने इन्कम टैक्स और ईडी के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने शिकायत की। एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। साइबर की टीम जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:सऊदी अरब से लौटे 6 लोग किडनैप, बदमाशों का हाफ एनकाउंटर कर पुलिस ने बचाई जान
ये भी पढ़ें:बाल पकड़कर घसीटा,थप्पड़ बरसाए; प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर पति ने बीवी को पीटा

बेटे की आवाज में साइबर ठगों ने पिता से वसूल डेढ़ लाख रुपये

उधर, सहारनपुर में साइबर अपराधियों ने कनाड़ा में रहने वाले अधिवक्ता के बेटे की आवाज निकालकर कॉल की और झांसे में लेकर खाते 1.49 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने व्हाट्सएप कॉल के जरिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सलेमपुर गाड़ा के रहने वाले अधिवक्ता मोहम्मद असजद बताया कि अधिवक्ता सुरेश कुमार वर्मा के यहां प्रैक्टिस करता है। सुरेश कुमार वर्मा का बेटा निखिल वर्मा कनाड़ा में रहता है। सुरेश कुमार वर्मा के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। उसमें निखिल वर्मा की आवाज में रोते हुए बातचीत हुई, जिसमें कहा कि पापा मुझे रुपये की बहुत जरूरत है। आवाज सुनकर उनके पिता सुरेश वर्मा घबरा गए। मदद के लिए तुरंत रुपये भेजने के लिए कहा गया। असजद ने एसबीआई एकाउंट से पेटीएम के जरिए एक लाख रुपये खाते में भेजे। इसके अलावा सुरेश वर्मा ने पीएनबी खाते से 49 हजार ट्रांसफार्मर किए। हालांकि बाद में पता चला कि साइबर ठगों ने उनके साथ ठगी की है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |