Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Onion and pulses will be distributed on subsidy, mobile vehicles will go to every locality, see the rate list

सब्सिडी पर बांटा जाएगा प्याज-दाल, मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे मोबाइल वाहन, देखें रेट लिस्ट

मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सब्सिडी पर आमजन के लिए प्याज और दाल उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बीएचयू गेट से आठ प्रकार के खाद्यान्न से भरे 30 वाहनों को रवाना किया गया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:12 AM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय राज्यमंत्री (उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण) बीएल वर्मा ने कहा कि सब्सिडी पर आमजन के लिए प्याज और दाल उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए बीएचयू गेट से आठ प्रकार के खाद्यान्न से भरे 30 वाहनों को रवाना किया गया है। ये मोबाइल वाहन मोहल्ले में जाकर बाजार से सस्ते दर पर खाद्यान देंगे।

उन्होंने रविवार को बीएचयू के एलडी गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ग्राहकों को सस्ते मूल्य पर उचित राशन और खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य एनसीसीएफ द्वारा कराया जा रहा है। राशन और अन्य खाद्य सामाग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई है। ये वाहन विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को प्याज, चना, चना दाल, मूंग दाल, मसूर दाल, चावल, आटा सहित अन्य सामान उपलब्ध कराएंगे। इसका उद्देश्य है कि लोगों को कम दाम पर अच्छी चीज उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि नैफेड और एनसीसीएफ की मदद से पहली बार रेल रैक के जरिए प्याज का परिवहन दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, गुवाहाटी शहरों के लिए किया गया है।

रेट लिस्ट

आटा 30 रुपये किलो

चना (साबूत) 58 रुपये किलो

चना दाल 70 रुपये किलो

मसूर दाल 89 रुपये किलो

मूंग दाल (साबूत) 93 रुपये किलो

मूंग दान धुली 107 प्रति रुपये किलो

चावल 34 रुपये किलो

प्याज 35 रुपये किलो

अगला लेखऐप पर पढ़ें