वन नेशन, वन इलेक्शन; योगी बोले- मील का पत्थर साबित होगा, डिप्टी सीएम केशव और ब्रजेश पाठक ने क्या कहा
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को वन नेशन, वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय देश में राजनीतिक स्थिरता, सतत विकास और समृद्ध लोकतंत्र के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगा।
केंद्र की मोदी सरकार ने बुधवार को वन नेशन, वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि यह निर्णय देश में राजनीतिक स्थिरता, सतत विकास और समृद्ध लोकतंत्र के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगा। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मोदी सरकार ने जो कहा वो कर दिखाया है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि एक समृद्ध लोकतंत्र के लिए राजनीतिक स्थिरता अत्यंत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को दी गई मंजूरी अभिनंदनीय है। देश में राजनीतिक स्थिरता, सतत विकास और समृद्ध लोकतंत्र की सुनिश्चितता में यह निर्णय 'मील का पत्थर' सिद्ध होगा। इस युगांतरकारी निर्णय के लिए उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।
देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र यानी नवंबर-दिसंबर में संसद में इससे संबंधित विधेयक पेश कर सकती है।
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इससे संबंधित उच्च स्तरीय समिति की सिफारिशों को स्वीकार किया है। आज प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रहित को संरक्षित करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिया है। वन नेशन वन इलेक्शन से देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सशक्त व मजबूत होगी तथा चुनाव में आर्थिक खर्च कम होगा और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। राष्ट्रहित में ऐतिहासिक व अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी सहित पूरी कैबिनेट का हृदय से आभार एवं अभिनंदन करता हूं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो वादा किया था कि एकता को मजबूत करने और देश की प्रगति में तेजी लाने के लिए हम 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लागू करेंगे। आज केंद्रीय कैबिनेट ने इसे पारित कर दिया है और उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से हम इसका तहे दिल से स्वागत करते हैं।