Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़on the night of holi the lover came on the call of the married woman killed her by slitting her throat with a saw blade

होली की रात शादीशुदा महिला के बुलावे पर पहुंचा प्रेमी, आरी ब्‍लेड से गला रेत कर दी हत्‍या; जानें क्‍यों

  • इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई थी। महिला की शादी लगभग 15 साल पहले हुई थी। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगा रखा था। कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम की अगुवाई में मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया गया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, बरौत (प्रयागराज)Mon, 17 March 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
होली की रात शादीशुदा महिला के बुलावे पर पहुंचा प्रेमी, आरी ब्‍लेड से गला रेत कर दी हत्‍या; जानें क्‍यों

Murder of Married Woman: यूपी के प्रयागराज में एक शादीशुदा महिला के बुलावे पर पहुंचे उसके प्रेमी ने आरी के ब्‍लेड से गला रेत कर उसकी हत्‍या कर दी। इसके पहले उसने महिला के साथ होली भी खेली। मामले में हंडिया पुलिस, एसओजी और सर्विलांस सेल ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में इस्‍तेमाल आलाकत्ल लोहा काटने वाली एक आरी और आरी के ब्लेड के दो टुकड़े पुलिस के हाथ लगे हैं। खोजी कुत्ते ने घटना का खुलासा करने में बड़ी भूमिका निभाई। विवाहिता के घर से आरोपी की दुकान तक का रास्ता कुत्ते ने ट्रेस किया था। बरौत टेला मार्ग स्थित बरौत क्रासिंग के पास से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने पुलिस को बताया कि महिला उस पर अपना परिवार छोड़कर साथ रहने का दबाव बना रही थी, इसी वजह से उसकी हत्‍या कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया था।

होली की रात कोतवाली हंडिया के बरौत बाजार की रहने वाली राधा यादव (उम्र 35 वर्ष) की उसके कमरे में अज्ञात शख्‍स ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस दिल दहलाने वाली घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई। घटना कब और कैसे घटी इसकी जानकारी घर पर मौजूद पिता सहित परिजनों को भी नहीं हो पाई। राधा की शादी लगभग 15 साल पहले धोबहां सिंघापुर निवासी राजाराम यादव के साथ हुई थी। हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगा रखा था। कोतवाल ब्रजकिशोर गौतम की अगुवाई में मामले का खुलासा 24 घंटे के भीतर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:संभल CO अनुज चौधरी की जान पर खतरे का पिता ने जताया था अंदेशा, अब SP का आया बयान

पुलिस से ये बोला आरोपी

पुलिस के अनुसार कोतवाली हंडिया के छिड़ी गांव निवासी संदीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि कस्बा बरौत में मेरी सब्जी की दुकान है। राधा देवी पिछले आठ वर्षों से बरौत कस्‍बे में अपने पिता के घर अपने दोनों बच्चों के साथ रह रही थी। वह मेरी दुकान पर सब्जी लेने आया करती थी। चार साल पहले राधा देवी से मेरी दोस्ती हो गई थी और उसके घर आना जाना हो गया था। हम दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे थे। संदीप का कहना है कि होली की रात राधा देवी ने फोन करके उसे अपने घर बुलाया था। थोड़ी ही देर बाद वह उसके घर पहुंचा और कमरे में उन दोनों ने होली खेली।

ये भी पढ़ें:संभल पुलिस की होली में दिखा CO अनुज चौधरी का अलग अंदाज; डांस भी किया

संदीप ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान राधा देवी कहने लगी कि मेरा परिवार तुम्हारी वजह से छूट गया है, अब तुम भी अपना परिवार छोड़ो और मेरे साथ रहो हम दोनों कहीं बाहर चलकर रहेंगे। इसी बात पर मेरी राधा देवी से बहस होने लगी और मुझे लगा कि अब राधा देवी मुझे मेरे परिवार से छुड़वा देगी। मुझे ब्लैकमेल करके अक्सर पैसे भी मांगा करती थी, मै तंग आ चुका था तथा अंदर ही अंदर घुट रहा था। इस वजह से मैंने राधा देवी को अपने रास्ते से हटाने की सोचा और उस रात वहीं कमरे में बेड के पास पड़ी एक आरी के ब्लेड से राधा देवी का गला रेत कर हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।