Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़obstacles in way of free ration 37 percent people in sonbhadra may face problems this work will have to be done by 31st

फ्री राशन की राह में रोड़ा, इस जिले में 37% लोगों को आ सकती है दिक्‍कत; 31 तक करना होगा ये काम

  • राशन कार्ड धारकों और पारिवारिक सदस्यों का E-KYC पाश मशीन से किया जा रहा है। लेकिन छह महीने का समय बीत जाने के बाद भी सोनभद्र में 63 प्रतिशत कार्ड धारक का E-KYC हो सका जबकि अभी प्रक्रिया चल रही है। अलग-अलग कारणों के चलते 37 फीसदी लोग ई-केवाईसी कराने से वंचित हैं।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, सोनभद्र। हिन्‍दुस्‍तानMon, 2 Dec 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

Free Ration E-KYC: राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए इस साल जून महीने से कार्ड धारक और उनके परिवारिक सदस्यों का पाश मशीन से ई-केवाईसी किया जा रहा है। लेकिन यूपी के सोनभद्र में सर्वर डाउन और पारिवारिक सदस्यों के उपस्थित नहीं होने जैसे अलग-अलग कारणों के चलते 37 फीसदी लोग ई-केवाईसी कराने से वंचित हैं। 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी नहीं होने के चलते इनका राशन रुक सकता है।

जनपद में सभी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर राशन कार्ड धारकों और पारिवारिक सदस्यों का ई-केवाईसी पाश मशीन से किया जा रहा है। लेकिन छह महीने का समय बीत जाने के बाद भी जिले में 63 प्रतिशत कार्ड धारक का ई-केवाईसी हो सका जबकि अभी प्रक्रिया चल रही है। राशनकार्ड की ई-केवाईसी के दौरान सर्वर डाउन के साथ-साथ कार्ड धारकों के परिवार के सदस्यों के बाहर पढ़ने या नौकरी करने से लेकर वृद्धों एवं बच्चों के फिंगर प्रिंट आदि मैच न होने के कारण ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है। इससे आगे चलकर दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा खाद्यान्न वितरण के दौरान ई-केवाईसी का काम रोक दिया जाता है। जिससे जनपद में लगभग 37 प्रतिशत राशन कार्ड धारक अभी भी ई-केवाईसी नहीं हो पाई है जबकि शासन के आदेश हैं कि 31 दिसंबर तक यदि कोई लाभार्थी ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उसका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।

जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर तीन लाख 96 हजार 816 पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड धारक हैं। जिसमें लगभग 15 लाख 13 हजार 211 यूनिट हैं। जिसमें अब तक करीब नौ लाख 53 हजार 323 यूनिट (पारिवारिक सदस्य) की ई-केवाईसी हो सकी है जबकि पांच लाख 59 हजार 888 यूनिट का केवाईसी शेष है। इसको लेकर हर हालत में 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी अपडेट करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

खाद्य एवं रसद विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को मिलाकर तीन लाख 36 हजार 258 पात्र गृहस्थी एवं 60 हजार 558 अंत्योदय कार्डधारक मिलाकर कुल 3 लाख 96 हजार 816 कार्ड धारक हैं, जिसमें 15 लाख 13 हजार 211 यूनिट शामिल हैं।

क्‍या बोले अधिकारी

सोनभद्र के डीएसओ ध्रुव गुप्‍ता ने कहा कि जिले में करीब 63 फीसदी राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करा लिया है। शेष बचे हुए कार्ड धारकों को भी 31 दिसंबर तक ई-केवाईसी कराने के लिए कहा गया है। ई-केवाईसी नहीं कराने पर राशन कार्ड से नाम कट सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें