Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Obscene video of Mumbai s Marathi actress goes viral from Varanasi hotel WiFi used

मुंबई की मराठी अभिनेत्री का अश्लील वीडियो वाराणसी से वायरल, होटल का वाईफाई हुआ इस्तेमाल

  • मुंबई की रहने वाली मराठी धारावाहिक की अभिनेत्री का अश्लील वीडियो वाराणसी से वायरल करने का मामला सामने आया है। वीडियो को वायरल करने के लिए यहां के चौक थाना क्षेत्र के एक होटल का वाईफाई इस्तेमाल किया गया था। मुंबई पुलिस ने होटल संचालक को इस बारे मेंं नोटिस भेजा है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 11:26 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई की रहने वाली मराठी धारावाहिक की अभिनेत्री का अश्लील वीडियो वाराणसी से वायरल करने का मामला सामने आया है। वीडियो को वायरल करने के लिए यहां के चौक थाना क्षेत्र के एक होटल का वाईफाई इस्तेमाल किया गया था। मुंबई पुलिस ने होटल संचालक को इस बारे मेंं नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद से खलबली मची है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि किसी गेस्ट ने वाईफाई का इस्लेमाल कर गंदी हरकत की है या होटल का ही कोई कर्मचारी इसमें शामिल है। अभिनेत्री ने पिछले अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस पड़ताल में जुटी थी।

मुंबई के बांगुरनगर एलआर पुलिस स्टेशन से होटल संचालक को नोटिस भेजा गया है। बताया जाता है कि मुंबई के गोरेगांव निवासी अभिनेत्री टीवी धारावाहिक में काम करती है। पिछले साल उसे एक महिला ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर रेनाउन एप डाउनलोड कर कमाई की बात कही। एप डाउनलोड कर अपना अकाउंट खोली। एप पर कमाई के बारे में एक अन्य युवक उसे गाइड करता था।

इसी बीच 13 जनवरी को एक दूसरी इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर बताया गया कि उसका अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर है। वायरल करने की धमकी आने लगी। इसके बाद अभिनेत्री ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के क्रम में मुंबई पुलिस ने जांच शुरू की। इसमें पाया गया है कि साइबर अपराध में चौक स्थित होटल के वाई-फाई का इस्तेमाल किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें